कोरिया जिला में पंजीयन क्रमांक 3 धान समिति जामपारा में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ.…
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जाम पारा पंजीयन क्रमांक 3 बैकुंठपुर जिला कोरिया मैं प्रभाकर सिंह समिति प्रबंधक जाम पारा धान खरीदी का शुभ आरंभ मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत एवं किसानों को साफा मीठा पुष्प गुछ देकर जोरदार स्वागत किया।
किसानों के द्वारा तिथि को तीन अंजूरी धान दिया गया किसानों की खुशहाली को व्यक्त की गई योगेश शुक्ला अजय सिंह प्रदीप गुप्ता चंद्रप्रकाश राजवाड़े सुरेंद्र तिवारी नगर पालिका अध्यक्ष लालमणि यादव नगर पालिका उपाध्यक्ष आशीष कुमार यादव नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह एवं समस्त पार्षद एल्डरमैन मुख्य अतिथि क्षेत्र की जनता एवं समस्त मीडिया उपस्थित रहे, धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ पूजा पाठ एवं विधि विधान के साथ किया गया।
समिति प्रबंधक जाम पारा प्रभाकर सिंह के द्वारा बताया गया कि धान खरीदी के सुचारू संचालन हेतु पार्जन केंद्रों में निर्धारित नमी प्रतिशत के अनुसार किसानों से धान विक्रय लेने हेतु अपील की गई है साथ ही शासन के नियमों का पालन करते हुए धान खरीदी किया जाएगा किसी भी बिचौलिए से धान नहीं लिया जाएगा, स्थान खरीदी केंद्र में किसानों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा किसी भी किसान को जाम पारा धान खरीदी केंद्र में कोई दिक्कत नहीं होने दिया जाएगा इसी तरह बैमा एवं पौड़ी धान खरीदी केंद्र में भी टोकन काटा गया है खरीदी समिति के नियम अनुसार किया जा रहा है
*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट*
*कोरिया, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.