Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, November 4, 2022

भाजपा सह प्रभारी नितिन नवीन का युवा कांग्रेस ने फूका पुतला...

भाजपा सह प्रभारी नितिन नवीन का युवा कांग्रेस ने फूका पुतला...

—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट 

CNI NEWS जीपीएम/छत्तीसगढ राज्य उत्सव के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना की बात कही गई जिसे लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा के सहप्रभारी नितिन नवीन द्वारा "छत्तीसगढ़ महतारी का क्या फायदा" कहकर जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ का अपमान किया है,उसको लेकर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमन शर्मा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा शहर गौरेला के संजय चौक में नितिन नबीन का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमन ने बताया कि जिस प्रकार से भाजपा के सहप्रभारी नितिन नवीन ने द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति और छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया जा रहा है वो कतई बर्दाश्त नही होगा दुख इस बात का भी है की छत्तीसगढ़ भाजपा भी उनके इस बयान पे मुह बन्द कर उनका मौन समर्थन कर रही है। यदि नितिन नबिन को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और छत्तीसगढ़ महतारी से परेशानी है तो उन्हें छत्तीसगढ़ भाजपा के सहप्रभारी के पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चहिये। एक तरफ छत्तीसगढ़ के मुखिया भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पुनर्जीवित करने का लगातार प्रयासकर रहे है और छग के पारम्परिक परम्पराओ को बढ़ावा देने का काम रहे है वही दूसरी ओर छग भाजपा और उनके सहप्रभारी लगातार छग और छग महतारी का अपमान कर रहे है छग भाजपा जो छत्तीसगढ़ में सरकर बनाने का जो सपना देख रहे है वो पहले छत्तीसगढ़ महतारी और छत्तीसगढ़ की संस्कृति का सम्मान करना सीखें वरना छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें आने वाले समय मे पूरी तरह छत्तीसगढ़ से बाहर कर छत्तीसगढ़ का सम्मान करना सीखा देगी। वही इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आज पेंड्रारोड में डिस्प्ले बोर्ड का उद्घाटन करने भी पहुचे हुए थे जिस पर युवा कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान अरुण साव के मुर्दाबाद नारे लगाए और लगातार ट्रेनों के रदद् होने का कारण बीजेपी को ठहराया । पुतला दहन के इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिलाअध्यक्ष अमन शर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष अमित पाठक, ज़िला महासचिव रवि राय, प्रदेश सचिव- नवल लहरे, आशीष सोनी, ज़िला उपाध्यक्ष- एवनपाल पैकरा, संतोष मराबी, ज़िला महासचिव- राजकमल गुप्ता, महेश करसाल, विधानसभा उपाध्यक्ष यश शर्मा, NSUI ज़िलाध्यक्ष अनुज ताम्रकार, अजय पुलस्त, शिवांश दुबे, रिंकु राय, कृष्ण कुमार, रामचंद्र काशिपुरी, राजेश सोनकर, दीपेन्द्र, राहुल, गुलशन, निलेश पैकरा, दिलीप पुरी, राजेश यादव, परमेश्वर कश्यप, सिधार्थ, तेजप्रकाश, सौरभ, सहित भारी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारिगण एव कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad