*मानपुर-छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नवीन के छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाने से क्या होगा हम छत्तीसगढियावाद की बात नहि करते भारतीयतावाद की बात करते है इस बयान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर आज जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष निर्मल नेतृत्व मे मानपुर बस स्टैंड मे भाजपा सह प्रभारी नितिन नवीन के पुतला का दहन करते हुऐ भाजपा के विरुद्ध जमकर नारे-बाजी की गयी!जिलाध्यक्ष मनीष निर्मल ने भाजपा को छत्तीसगढिया विरोधी बताते हुऐ कहा कि भाजपा का चरित्र शुरु से ही छत्तीसगढिया विरोधी रहा है 15साल सत्ता मे रहि भाजपा ने छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को लेकर ओछी मानसिकता रखी और छत्तीसगढ़ के लोगो को हेय दृष्टि से ही देखा है लेकिन आज जय छत्तीसगढ़ मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की परपंरा,छत्तीसगढ़ का मान-सम्मान बढ रही है तो भाजपा के नेताओं के पेट मे मरोड़ रहा है। छत्तीसगढ़ मे 15सालो तक शासन करने के बाद भी छत्तीसगढ़ महतारी की एक प्रतिमा तो दूर एक आधिकारिक चित्र भी ना बनवा सके। लेकिन आज जब मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने हम छत्तीसगढियो की अस्मिता सम्मान और स्वाभिमान की प्रतीक 22सालो बाद पहली बार स्थापित की तब भाजपा ने एक बार फिर अपना छत्तीसगढिया विरोधी चेयरा उजागर कर दिया है। भाजपा सहप्रभारी नितिन नवीन का बयान उनके छत्तीसगढ़ विरोधी होने पर मुहर लगाता है। जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने आगे कहा है कि उनके इस बयान की घोर निंदा करते है।और उन्हे इस बयान के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए अन्यथा युवा कांग्रेस के सभी साथी ऐसे छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढिया विरोधियों का पुतला फूकेगी! इस दौरान प्रमुख से जिला जेल संदर्शक शमीम तिगाला,ब्लॉक ,मंडी अध्यक्ष अवध चुरेंद्र,अध्यक्ष लच्छु साबले,जनपद सभापति अभिमन्यु मंडावी,बलराम मंडावी,ब्लॉक सचिव भावेश जैन,छात्र नेता रिशभ ठाकुर ,जिलाध्यक्ष शोसल मिडिया निखिल यादव,रावेन्द्र मांझी,खिलवन साहू,देवा सारथी,आशिष भंडारी,सत्यव्रत सिन्हा,बिट्टू श्रीवास,कमल किशोर प्रधान,रोहित केवट ,जाबिर खान,महेंद्र सारथी और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं उपस्थित थे*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.