कलेक्टर ने किया स्वामी आत्मानंद स्कूल और तहसहील कार्यालय का औचक निरीक्षण,कार्य में लापरवाही बरते जाने पर प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
बालोद 04 सिंतम्बर 2022
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने गुरूवार को अपने दौरा कार्यक्रम के दोैरान विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डीलोहारा में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल ओैर तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवास्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने स्वामी आत्मानंद स्कूल मंे परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था समुचित नही पाये जाने पर गहरी नाराजगी जाहीर की।
उन्होंने प्राचार्य श्रीमती अनिता सिंह एवं शिक्षकों को विद्यालय में नियमित रूप से साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। श्री शर्मा ने स्वामी आत्मानंद आदर्श विद्यालय में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं पाए जाने पर इसके लिए प्राचार्य की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्व कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने दो पालियों में संचालित होने वाली स्वामी आत्मानंद स्कूल में हिन्दी एवं अंगे्रजी माध्यम स्कूल के समय सारणी के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री शर्मा ने स्वामी आत्मानंद स्कूल में विद्यार्थियों से चर्चा कर अध्ययन-अध्यापन के कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होने प्रयोगशाला में बच्चो से भोैतिक एवं रसायन विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछा। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर पूरे मनोयोग से पढ़ाई करने तथा जीवन में उपलब्धि हासिल करने की समझाईश भी दी।
इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने तहसील कार्यालय डौण्डीलोहारा का भी आकस्मिक निरीक्षण कर दस्तावेजों का अवलोकन किया। श्री शर्मा ने लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति के संबंध में जानकारी लेते हुए उनका शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं से चर्चा कर तहसील कार्यालय के काम-काज के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री शर्मा ने नगर पंचायत डौण्डीलोहारा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को तहसील कार्यालय के पुराने वाटर कूलर को दुरूस्त कर सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर, डोैण्डीलोहारा तहसीलदार श्रीमती दीपिका देहारी सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया से बालोद जिला ब्यूरो प्रमुख प्रदीप सहारे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.