लोकेशन छुरिया जिला राजनांदगांव
रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा छुरिया
मो. 7000178534 9425594330
एसपी पहुंचे भोलापुर एंव गैदाटोला हाईस्कूल
पुलिस अधीक्षक राजनाँदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोलापुर एंव गैदाटोला के छात्र-छात्राओ से की मुलाकात ....
छात्र छात्राओ को कैरियर गाइडेंस एंव सायबर अपराध के दुष्प्रभाव से अवगत कराया।
NCC कैडेट्स ने गर्मजोशी के साथ एसपी सर का किया स्वागत ।
राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी के अभियान ,हमर बेटी हमर मान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोलापुर एंव गैदाटोला में बालिकाओ को सुरक्षा सुनिश्चित करने अभिव्यक्ति एप्प, घरेलु हिंसा , लैंगिक अपराध , सायबर सुरक्षा , पाक्सो एक्ट , कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम के दौरान छात्र –छात्राओ के डिसीप्लीन एंव युनीफार्म की तारीफ भी किया , नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा से समाज और परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को बताकर नशे से दूर रहने की समझाईस दी गई । सायबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक , वाट्सअप, इस्टाग्राम ,टेलीग्राम में अंजान व्यक्ति से फ्रेड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने अपना फोटो आधार, ओटीपी, दूसरो को शेयर न करने , किसी प्रकार की उत्पीड़न लैंगिक शोषन होने पर अभिव्यक्ति एप्स की माध्यम से शिकायत करने जानकारी दिया गया ।
साथ ही NCC कैडेट्स एवं विद्यालय परिवार ने एसपी सर का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री अजीत ओगरे, थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक श्री रामअवतार ध्रुव, थाना प्रभारी गैंदाटोला श्री शहीद अख्तर चौकी प्रभारी जोब श्री कमलेश देवांगन भी उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्राचार्य श्री कमलेश्वर कुमार देवांगन, शिक्षकगण रमेश मंडलोई , लक्ष्मी नारायण सिंह ,रामेश्वर नेताम, नेहरू लाल बंजारे, भूतपूर्व शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री जगदीश साहू, श्रीमती योगिता मंडलोई,व्याख्याता एवं अतिथिगण जनपद सदस्य श्रीमति हेमलता बंजारे, सरपंच भोलापुर श्री रुखम पांडे अध्यक्ष शाला प्रबंधन श्री देवधर सिन्हा, विकास समिति भोलापुर श्रीमान हेमलाल चतुर्वेदी भूतपूर्व शिक्षक वरिष्ठ नागरिक के लगभग 500 की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक सभी क्लासों में प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी उत्साहवर्धन हेतु सप्रेम भेंट दिया गया साथ ही अतिथियों को भी सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न प्रदाय किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.