कलेक्टर ने मार्री बंगला में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए चयानित स्थल का किया निरीक्षण शीघ्र कार्य प्रांरभ कर व्यवस्थित रूप से रीपा का निर्माण करने के दिए निर्देश
बालोद 04 नवंबर 2022
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने गुरूवार को जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम मार्री बंगला में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क हेतु चयनित स्थल का अवलोकन कर निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कर व्यवस्थित रूप से निर्माण करने के निर्देश दिए।
श्री शर्मा ने इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके इसलिए पर्याप्त मात्रा में रोजगार मूलक गतिविधियाॅ संचालित करने के निर्देश भी दिए, जिससे की उनकी आय में वृद्वि हो सके। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं से बातचीत कर ग्रामीण की मांगो एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।
ग्रामीणों ने उनके हल्का में पदस्थ पटवारी के पास दो हल्कों का प्रभार होने के कारण गांव में नियमित उपस्थित नही होने की जानकारी दी। कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसीलदार को सप्ताह में एक दिन मंगलवार को पटवारी की उपस्थिति गांव में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने ग्राम मार्री बंगला के गौठान का निरीक्षण कर गौठान में चल रहे आजीविका गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। श्री शर्मा ने गौठान में गोबर खरीदी और वर्मी खाद उत्पादन की जानकारी लेते हुए समुचित मात्रा में गोबर की खरीदी एवं वर्मी खाद का उत्पादन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर, तहसीलदार श्रीमती दीपिका देहारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रूपेश पांडे सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया से बालोद जिला ब्यूरो प्रमुख प्रदीप सहारे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.