सी एन आई न्यूज सिवनी लखनादौन से छब्बी लाल कमलेशिया एवं जयप्रसाद सल्लाम की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत चूलगांव में मॉडल आगनबाडी का हुआ उद्घाटन
ग्रामपंचायत चूलगांव में आज लखनादौन एसडीएम माननीय हिमांशु जैन एवं जनपद पंचायत लखनादौन के लोकप्रिय जनपद उपाध्यक्ष भाई दीपक निगम एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी राजश्री मेश्राम मैडम के कर कमलों द्वारा ग्राम पंचायत चुल गांव की आंगनवाड़ी को मॉडल आंगनबाड़ी में परिवर्तित कर उसका सुंदरीकरण करा कर मॉडल आंगनबाड़ी में परिवर्तन किया गया ।
जिसका उद्घाटन आज किया गया लखनादौन से स्थानांतरित एसडीएम महोदय सिद्धार्थ जैन ने ग्राम पंचायत की आंगनवाड़ी को गोद लिया था जिसका सुंदरीकरण ग्राम पंचायत एजेंसी के द्वारा कराया गया
जिस प्रकार से आंगनबाड़ी को मॉडल आंगनवाड़ी बनाया गया है इसी प्रकार से अन्य ग्रामों की आंगनवाड़ी के रूप में मॉडल आंगनबाड़ी बनाया जाएगा या बनाना चाहिए क्योंकि मॉडल आंगनबाड़ियों में जो बच्चे पढ़ने आते हैं मॉडल आंगनवाड़ी की सुंदरीकरण देखकर झूला देखकर और जिस प्रकार से आंगनबाड़ियों में साज सज्जा की जाती है उसको देख कर बच्चे आकर्षित होते हैं और पढ़ने में रुचि रखते हैं जिस प्रकार से बाल विकास परियोजना अधिकारी राजश्री मेश्राम मैडम ने जो प्रयास किया है ऐसा प्रयास हमारी जनप्रतिनिधियों को अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों में भी करना चाहिए जिससे क्षेत्र की आंगनबाड़ियों मॉडल आंगनबाड़ियों के रूप में विकसित हो जाएं
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.