संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट
वन मंडल खैरागढ़ में आज दिनांक 04/11/2022 को वन मंडलाधिकारी दिलराज प्रभाकर द्वारा वन मंडल खैरागढ़ से पदभार सौंपा वन मंडलाधिकारी पुष्पलता टंडन को आज से जयवन मंडल खैरागढ़ के वनमण्डलाधिकारी पुष्पलता टंडन होंगे ।
वन मंडल कार्यालय में कार्यभार सौंपने के पश्चात दिलराज प्रभाकर ने समस्त वन कर्मचारियों को सम्बोधित किया ।
नव वनमण्डलाधिकारी को नये दायित्व को निर्वहन का ,कि शुभकामनाए दिये ।
इस अवसर पर डिप्टी एम डी आर के तिवारी/ मिक्की सिंह /अभिनव मित्तल ,राजू अग्रवाल उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.