Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, November 4, 2022

नई सड़क से राहत:रायपुर से हैदराबाद 519 और लखनादौन के लिए 300 किमी का नया एक्सप्रेस वे।

 राजनांदगांव 



नई सड़क से राहत:रायपुर से हैदराबाद 519 और लखनादौन के लिए 300 किमी का नया एक्सप्रेस वे।

       


राजनांदगांव -जिला भारतीय जनता पार्टी राजनांदगांव के मंत्री विजेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी   नितिन गडकरी  वा छत्तीसगढ़ संगठन के सभी वरिष्ठ जन एवं छत्तीसगढ़ के सभी सम्मानित सांसदों के प्रयास से छत्तीसगढ़ को एक बड़ी सौगात 



राजनांदगांव की जनता की ओर से राजनांदगांव के लोकप्रिय सांसद संतोष पांडे जी को बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद


विजेंद्र सिंह ठाकुर ने आगे बताया कि नए एक्सप्रेस वे से ढाई सौ किलोमीटर की दूरी कम होगी


रायपुर से हैदराबाद के लिए नया एक्सप्रेस वे प्लान किया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। अभी रायपुर से हैदराबाद जाने के लिए 780 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है। नया एक्सप्रेस वे बनने के बाद सीधे-सीधे ढाई सौ किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।


यानी हैदराबाद की दूरी 530 किलोमीटर हो जाएगी। सीधे-सीधे चार घंटे का समय बचेगा। इसी तरह रायपुर से मध्यप्रदेश के लखनादौन (सिवनी के पास) के लिए भी नया एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है। रायपुर से सिवनी 300 किलोमीटर की सड़क बनेगी। सिवनी के लिए अभी जबलपुर वाला रूट पकड़ना होता है। नए प्रोजेक्ट में कवर्धा की तरफ से नया एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी है। हालांकि इसके लिए अभी ठोस काम नहीं किया गया है। यह प्रपोजल के स्तर पर है।

मार्च से एनएचएआई के पास दो नए प्रोजेक्ट, हैदराबाद के लिए बनने वाले एक्सप्रेस वे की लागत 45000 करोड़ और रायपुर से लखनादौन की लागत 5000 करोड़

ऐसा होगा हैदराबाद एक्सप्रेस-वे

वर्तमान प्रस्ताव के मुताबिक यह एक्सप्रेस रायपुर से दुर्ग, राजनांदगांव, गढ़चिरौली, गोंदपीपरी, आदिलाबाद, मैनरेरियल, रामागुंडम और करीमनगर होते हुए हैदराबाद पहुंचेगा। इसमें छत्तीसगढ़ के अंदर 104 किलोमीटर और महाराष्ट्र में 77 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे बनना है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को मिलाकर टोटल 181 किलोमीटर की सड़क बनेगी। बाकी 338 किलोमीटर की सड़क आंध्रप्रदेश में बनेगी।

70 मीटर भूमि का अधिग्रहण होगा

इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए सामान्य भूमि की दोनों तरफ मिलाकर 70 मीटर और जंगल के भीतर 45 मीटर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। जहां जहां से एक्सप्रेस वे गुजरेगा, उसके साथ लगी 506 हेक्टेयर जमीन महाराष्ट्र और 717 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण छत्तीसगढ़ में किया जाएगा। इसकी लागत 45000 करोड़ होगी और परियोजना का 5500 करोड़ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के अंदर खर्च आएगा।

रायपुर से हैदराबाद की कनेक्टिविटी के फायदे

1. कई बड़े अस्पताल हैं, जहां रायपुर से ज्यादातर लोग जाते हैं। उनका समय बचेगा।

2. आईटी के साथ बड़े इंस्टीटयूट भी वहां हैं, जहां यहां के बच्चे पढ़ने जाते हैं।

3. दूरी कम होने से ट्रांसपोर्टेशन का ज्यादा फायदा होगा। नई सड़क से कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

4. हैदराबाद और रायपुर के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आवाजाही सुगम होगा।

2023 में गढ़चिरौली के लिए काम होगा

इसके अलावा रायपुर से गढ़चिरौली तक 104 किलोमीटर के लिए 5500 करोड़ खर्च किया जाना है। इसका काम मार्च 2023 से शुरू होगा। इसे ढाई साल में पूरा करने का टार्गेट है।

केंद्र से मंजूरी मिली, जल्द काम शुरू होगा

रायपुर से हैदराबाद के लिए नए एक्सप्रेस वे की मंजूरी केंद्र ने दी है। निविदा प्रक्रिया कर काम शुरू किया जाएगा।



सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन पटेल की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad