सीएनआई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथोरा
पिथौरा ब्लाक कंचनपुर में हुआ एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता प्रारंभ
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन पत्रकार बने मुख्य अतिथि , महासमुन्द के जिला अध्यक्ष एवं APN न्यूज़ के जिला ब्यूरो बलराज नायडू , संस्कार न्यूज़ के संपादक एवं छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चंद्राकर , जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष गुप्ता , छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं सीएनआई न्यूज़ रिपोर्टर पिथोरा रमेश श्रीवास्तव संस्कार न्यूज़ के जिला ब्यूरो कीर्ति पाण्डे , सी जी वोईस 24 न्यूज़ चैनल के जिला ब्यूरो एवं ग्राम पंचायत कंचनपुर के सरपंच राजेश साव ने एक दिवसीय कब्बडी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ,
आपको बता दे कि राषपूर्णिमा कंचनपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक दिवसीय कब्बडी का आयोजन रखा गया है कब्ड्डी में बहूत दूर दूर से आये खिलाड़ी अपना खेल का प्रदर्शन दिखा रहे है हजारो की जनसंख्या में दर्शक गड़ भी मौजूद रहे है राषपूर्णिमा कंचनपुर में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित रहता है जैसे गम्मत , आर्केस्ट्रा , लोक कला मंच , डांस प्रतियोगिता , आदि और खेल खिलौने , मिना बाजार , तरह तरह की दुकानें , राषपूर्णिमा को (कार्तिक पूर्णिमा) नाम से भी जाने जाते है आज के मुख्य कार्यक्रम कब्बडी का उतघाटन गाव प्रमुख त्रिलोचन पटेल , तेजराम पटेल , बंशी पटेल , हेमकुमार पटेल , मोहन पटेल , श्रीराम पटेल , श्रवण पटेल , सेतराम पटेल , पुनीत लाल साहू , इंद्रजीत पटेल ,कोटवार रोहित चौहान , सरपंच राजेश साव , फगुलाल रात्रे , पंच खगेश्वर पटेल ,एवं समस्त ग्रामवाशी के द्वारा खेल को प्रारंभ किया गया ।राषपूर्णिमा का कार्यक्रम आपको बता दे ग्राम कंचनपुर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापना कर उनकी पूजा अर्चना किया जाएगा श्री राधा कृष्ण का शुबह 7 बजे एवं शाम 7 बजे धूप अगरबत्ती , हर घर से आरती थाली ले सभी महिलाएं पूजा अर्चना के लिये जाते है और सभी पुरुष , बच्चे , बुजर्ग , पूजा में सम्मिलित होते है , श्रद्धालुओं की हजारों की भीड़ लगा रहता दर्शन करने बहुत दूर दूर से श्रद्धालु आते है । ग्राम कंचनपुर में श्री राधा कृष्ण राषपूर्णिमा महायज्ञ 42 वां वर्ष 05/11/2022 एक दिवशीय कब्बडी प्रतियोगिता दोपहर 2बजे से
रविवार रात्रि 06/11/2022 छत्तीसगढ़ लोक कला मंच आर्केस्ट्रा नदी मोड़ (आरंग)
सोमवार रात्रि 07/11/22 राज्यस्तरीय डी जे डांस प्रतियोगिता एकल - युगल
*मंगलवार रात्रि 08/11/22 (1) मया के फुलवारी छ.ग. गम्मत (संतपाली)
(2) अमली छाव खपरा खोल मोर गांव छ.ग. नाच पार्टी (खपरा खोल पिथौरा)
एवं सप्ताह भर खेल- खिलौने , मिना बाजार , अनेक प्रकार के दृश्य देखने को मिलेगा । श्री राधा कृष्ण (कार्तिक पूर्णिमा ) राषपूर्णिमा महायज्ञ विशेष मंगलवार दिनांक 08/11/2022 को रात्रि 7 बजे 365 दिप दान किया जाएगा लोगो मे श्रद्धा -विश्वास और मानना है कि पूरे वर्ष का हर एक दिन का दीप एक ही दिन जला कर पापो को नष्ट किया जाता है अतः आप सहपरिवार पधारकर हमारे कार्यक्रम को सफल बनावे एवं पुण्य का भागीदार बने ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.