डोंगरगांव
भ्रष्टाचारियों के दुलारे मुख्यमंत्री जी का स्वागत है।
पूरे 4 साल बीत जाने के बाद और चुनावी साल आने के
पहले आप जनता के बीच जनता का हाल जानने ढोंग वा ढकोसला करने आ रहे हो। इन बीते चार सालों में हमारे विधानसभ क्षेत्र की जनता ने जो परेशानियां झेली है उसका क्या चाहे वह युवा हो या किसान या फिर हमारी माता एवं बहनों इन बीते 4 सालों में हर वर्ग के लोग को परेशानियां झेलनी पड़ी है क्या इस परेशानी का हिसाब लेने आ रहे है आप । नाही आपने युवा बेरोजगारों को उनका रोजगार और ना ही उनका बेरोजगारी भत्ता दिया नहीं आपने पूर्ण शराबबंदी की इसके विपरीत आपने हर गांव में अवैध शराब बिक्री की दुकानें खुलवा दी जिससे हमारी माता एवं बहनों अपने घरों में प्रताड़ना झेल रही है आज पूरा प्रदेश नशे की चपेट में है और उस नशे के कारण प्रदेश में हत्या , अत्याचार एवं बलात्कार अपने चरम सीमा पर है। आपके सरकार के कुनीतियों एवं कुशासन की वजह से हमारे क्षेत्र के एक सरपंच ने आत्महत्या कर ली थी क्या उनके परिवार से आप जाकर माफी मांगेंगे।
आपको एक छोटी सी जानकारी देना चाहता हूं जहां पर आपका भेंट मुलाकात का कार्यक्रम होने जा रहा है ग्राम अर्जुनी में 12 नवंबर को वहीं पर स्कूल स्थित है वहां से मात्र लगभग 100 मीटर की दूरी पर शराब दुकान का संचालन होता है ऐसी स्थिति में आप बच्चों को क्या शिक्षा देना चाहते हो जरा बताइए शराब पीने के बाद शराबी स्कूल के सामने उपद्रव मचाता है एवं गांव के महिलाओं एवं स्कूल की बालिकाओं को आने जाने में बहुत ही तकलीफ होती है अपनी सुरक्षा बिल्कुल महफूज नहीं समझते यह कैसी व्यवस्था हुई।
मनीष कुमार साहू
महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा डोंगरगांव
जनपद सदस्य जनपद पंचायत डोंगरगांव
सी एन आई न्यूज़ डोगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.