जय जमवाय माता।
यहां दूल्हा दुल्हन के रूप में विराजमान हैं भगवान शिव व पार्वती।
सी एन आई न्यूज़ के लिए पुरुषोत्तम जोशी
जयपुर राजस्थान -जयपुर राजस्थान के करीब रामगढ़ झील से एक किलोमीटर आगे पहाड़ी की तलहटी पर स्थित है जमवाय माता का मंदिर यहां देश के विभिन्न हिस्सों से श्रृद्धालु पहुंच कर पूजा अर्चना कर माता रानी को 16श्रृंगार , पोशाक, प्रसाद एवं श्रृद्धा अनुसार भेंट चढ़ाते हैं।
यह मंदिर जयपुर के करीब होने के कारण श्रृद्धालु यहां दर्शन कर रामगढ़ झील एवं वन्य अभ्यारण एवं पिंक सिटी जयपुर के पर्यटन स्थलों का आनंद लेते हैं।
जयपुर शहर से 30किलोमीटर की दूरी पर आंधी जाने वाली रोड पर स्थित है जमवाय माता का मंदिर।
मंदिर में तीन मूर्तियां विराजित हैं।
प्रथम मूर्ति गाय बछड़े के रूप में दूसरी मूर्ति माता जमवाय जी की है और तीसरी मूर्ति बुड़वाय माता जी की है।
श्रीजमवाय माता जी सतयुग में मंगलाय, त्रेता हड़वाय, द्वापर में बुड़वाय और कलयुग में जमवाय माता रानी के नाम से देवी की पूजा अर्चना की जाती है ।
प्रत्येक नवरात्रि में यहां बहुत बड़ा मेला लगता है,
जिसमें पूरे देश प्रदेश के श्रृद्धालु माता रानी की पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
जय मां जमवाय भवानी
























No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.