खण्ड स्तरीय जन समस्या शिविर में मिले 328 आवेदन, 41 का मौके पर निराकरण
रतनपुर कोटा से शिवम दूबे की रिपोर्ट
कंचनपुर---- प्रशासन के निर्देश पर कोटा ब्लॉक के चपोरा हाई स्कूल मैदान में जन समस्या शिविर का आयोजन किया गया जहाँ पर भारी संख्या में आमजन पहुंचकर अपनी अपनी लिखित शिकायते प्रस्तुत कर निराकरण की मांग किये, उल्लेखनीय है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा के निर्देश पर गुरुवार को खण्ड स्तरीय जन समस्या शिविर हाईस्कूल चपोरा के मैदान में लगाया गया, सुबह ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक के आयोजित शिविर में सभी 19 विभागों में 328 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे राजस्व विभाग के सर्वाधिक 110 आवेदन प्राप्त हुए वही अन्य विभागों में भी में आवेदन मिले, शिविर में सभी विभागों के अधिकारी कमर्चारी उपस्थित रहकर समस्याओं से रूबरू होकर समस्याओं का त्वरित निराकरण करने प्रयासरत रहे। जिसमें 41 आवेदन का त्वरित निराकरण किया गया l वही राजस्व विभाग ने ततपरता दिखाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, जनपद अध्यक्ष मनोहर सिंह राज, कोटा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला, जनपद उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल, तहसीलदार शिल्पा भगत, नायब तहसीलदार सूर्य प्रकाश केसकर, सरपंच संघ अध्यक्ष मनोहर धुर्व के हाथों 10 किसानों को तुरंत किसान ऋण पुस्तिका व स्कूली छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये साथ ही राजस्व विभाग द्वारा राजस्व प्रपत्र 6(4) के तहत प्राकृतिक आपदा से जो क्षति होती है उसके मुआवजे के अंतर्गत 17 हितग्राही को चेक वितरण किया गया l तहसीलदार शिल्पा भगत ने बताया कि अधिकांश राजस्व पट्टा बनने हेतु व जमीन संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है आवेदन को नियमानुसार राजस्व विभाग से प्राप्त निर्देश के तहत आगे बढ़ेगी। वही इस शिविर में शिक्षक की कमी, बिजली पोल सुधारने, वन विभाग की मजदूरी भुगतान दिलाने सहित विविध प्रकार के आवेदन इस शिविर में सम्बन्धित विभाग को प्राप्त हुए है। जनसमस्या शिविर के दौरान समस्त उपस्थित विभाग प्रमुखों द्वारा शासन के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आमजनों को दी गई l जनसमस्या शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों सहित जनपद सदस्य, सरपंच सभी अधिकारी व कमर्चारी उपस्थित रहे l


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.