दिनांक-04.12.2022 के रात्रि में करीबन 08:30 बजे थाना कवर्धा में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कांपा खार में कुछ अज्ञात लोगो के द्वारा गायो को क्रूरतापूर्वक मारपीट कर रहे हैए सुचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया जिस पर स्वयं पुलिस अधीक्षक डॉं. लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव घटनास्थल पहुचे तथा थाना प्रभारी कवर्धा को आवष्यक दिषा निर्देष देकर घटना की तस्दीक कर तत्काल आरोपियो को गिरफतार करने के निर्देष दिये। जिस पर थाना कवर्धा की टीम मौका स्थल पर पहुचकर सुचना की तस्दीक किया गयाए मौके में विश्व हिन्दू परिषद् गौ रक्षा दल का जिला प्रमुख निलेश सोनी अपने कुछ साथियो के साथ उपस्थित मिले तथा जिन्होंने बताया की कुछ अज्ञात व्यक्तिओ के द्वारा गायो के साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट किये है गाय इधर उधर हो गए हैए जिन्हें आसपास ढूढा गयाए चार गाय मिलेए जिन्हें अज्ञात लोगो व्यक्तिओ के द्वारा क्रूरतापूर्वक मारपीट कर इनके घावो एवं अन्य अंगो में हरी मिर्ची तोड़कर उनके अंगो में डालकर चोट पहुचाये है। सभी गायो के इलाज हेतु मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर त्वरित उपचार कराकर आगे के इलाज हेतु पशु चिकित्सालय कवर्धा लाया गया! विश्व हिन्दू परिषद् गौ रक्षा दल के जिला प्रमुख निलेश सोनी द्वारा उक्त घटना के संबंध में एक लिखित आवेदन पत्र पेश करने पर थाना कवर्धा में प्रथम सूचना पत्र 899/22 धारा 429 भादवि, पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(ए)(एफ) के तहत अज्ञात आरोपियो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो की पतासाजी करने तत्काल पुलिस टीम रवाना किया गयाए दौरान विवेचना संदेही 01. भोजराज साहू पिता तिहारी राम साहू, उम्र-45 साल, 2. छविराम साहू पिता नारायण साहू, उम्र-35 साल, 03. दीक्षित साहू पिता दीनू साहू उम्र-27 साल, 04. मोहना यादव पिता मंगलू यादव उम्र-20 साल, 05. डोमन साहू पिता बैसाखू साहू उम्र-34 साल, 06. कमलेष साहू पिता नंदराम साहू, उम्र-39 साल सभी साकिनान ग्राम कांपा, थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम से पूछताछ करने पर सभी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि मवेषी हमारे खेत में फसल को चरने आ जाती थी, इसी आक्रोष में आकर हम लोगो ने गायो के साथ मारपीट किये है। आरोपियो के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर तत्काल गिरफतार करते हुये दिनांक-04.12.2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेष किया गया। इस घटना की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देषानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियो को गिरफतार करने की कार्यवाही में सराहनीय कार्य करने में थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक एम.बी. पटेल एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।. CNI NEWS कवर्धा छतीसगढ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.