बाबा के बताये मार्ग चल कर उनके विचारों का करे अनुकरण घम्मन
खैरागढ़। ब्लाक के ग्राम केकराजबोड में संत गुरू घासीदास बाबा की 265 वीं जयंती का आयोजन जिपं सभापति धम्मन साहू के मुख्य आतिथ्य, रविन्द्र वर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत बाबा गुरू घासी दास के आरती पुजन और बालिका पंथी दल द्वारा पंथी नृत्य के साथ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि घम्मन साहू ने कहा कि गुरू घासीदास सत्य के पुजारी और मानव धर्म का प्रचार करते थे। बाबा के विचारों को सर्व समाज आत्मसात करते है। बाबा ने मानव को मानव से जोड़ने और सत्य का बोध कराने का संदेश दिया लोगों को एकता के सूत्र में बांधने प्रेरित किया। साहू ने कहा कि बाबा के सात वचन सतनाम पंथ के सत्य सिद्धांत के रूप में प्रतिष्ठित है जो सभी समाज के लिए अनुकरणीय है । इस अवसर पर समाज की मांग पर जिपं सभापति धम्मन साहू द्वारा जैतखाम में टाईल्स लगवाने के लिए 50 हजार रू की स्वीकृति देने की घोषणा पर समाज द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सतनाम सेवा समिति के अध्यक्ष शोभाराम चंदेल, श्याम रतन बारले, रमेश्वर जोशी, गुलाब बघेल दशरथ बघेल, त्रिभुवन बारले, जयलाल बघेल, उत्तम चंदेल, प्रहलाद जांगड़े भैयालाल चंदेल, कामता सिरमोर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.