बाबा गुरु घासीदास जी ने हमें मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया है- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी।
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट।
कसडोल:- बाबा गुरु घासीदास जी ने हमें मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया है। यह संदेश सभी को एक समान समझना और इसके मुताबिक सत्य निष्ठा से कार्य करने का संदेश है। हम बाबा के संदेशों का पालन कर रहे हैं। और आने वाले युवा पीढ़ी को भी नशा पान से मुक्त होकर बाबा के संदेशों का अनुसरण करना है।
उक्त आशा का विचार ग्राम वटगन में जय सतनाम सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी ने व्यक्त किया उन्होंने सर्वप्रथम बाबा गुरु घासीदास जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं आशीर्वाद लिए तथा बाबाजी से क्षेत्र की खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम का सफल संचालन युवा मोर्चा दक्षिण पलारी के अध्यक्ष उमेश यदु ने किया। आज के इस अवसर पर नगर पंचायत पलारी के अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा (मोनू) दक्षिण पलारी भाजपा मंडल के अध्यक्ष महेंद्र साहू अनसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि ध्रुव ग्राम के सरपंच श्रीमती कुमारी बाई वर्मा उपसरपंच एवं युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष उमेश यदु, सरपंच प्रतिनिधि कामराज वर्मा महामंत्री विजय कोसले अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष खिलेश्वर धृत लहरे पार्षद ताजेंद्र कन्नौजे पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री जयभारत कन्नौजे मंडल मंत्री कृतराम वर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष पंचराम वर्मा धर्मेंद्र जांगड़े समिति के अध्यक्ष सनत निराला उपाध्यक्ष मनमोहन निराला संरक्षक हरवंश मिरी श्रीमती रिका गिरी श्रीमती रुकमणी मारकंडे श्रीमती संतोषी मारकंडे श्रीमती शांति बाई ध्रुव महेंद्र महिलांग, आनंद मारकंडे डेरहा रात्रे, सागर धृतलहरे सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.