बाबा गुरु घासीदास ने मानवता और भाईचारे का संदेश दिया है- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी।
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट।
(धाराशिव)
कसडोल:- बाबा जी का संदेश है कि मनखे मनखे एक समान इससे बढ़कर दूसरा कोई संदेश नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने मानवता और भाईचारे का संदेश दिया है। जो आज भी सार्थक है। उन्होंने कहा कि बाबा ने सत्य के रास्ते में चलने का संदेश दिया है। उक्ताशय का विचार ग्राम धाराशिव में आयोजित विशाल शोभायात्रा एवं पंथी नृत्य प्रतियोगिता में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गौरीशंकर अगर अग्रवाल जी ने व्यक्त किया। उन्होंने सर्वप्रथम बाबा गुरुघासीदास जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर बाबा जी से आशीर्वाद लिए एवं क्षेत्र के खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की। आज के इस अवसर पर जिला पंचायत के सदस्य नवीन मिश्रा ग्राम के सरपंच बंसी लाल चेलक भाजपा मंडल के अध्यक्ष विजय यादव युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष भावेश तिवारी उ अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विजय गोयल पूर्व सोसाइटी उपाध्यक्ष डॉक्टर दौलतराम वर्मा अधिवक्ता लहर सिंह पैकरा पूर्व सोसायटी अध्यक्ष गंगाराम पटेल युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष अनुपम बाजपेई संचालक राम नारायण भारद्वाज रमैया यादव सरपंच खेरा श्रीमती शीला देवी रजक परमेश्वर धृतलहरे पूर्व सरपंच डॉक्टर आर एल फेकर नंद कुमार बघेल कन्हैया लाल यादव समिति के अध्यक्ष कमलेश घृतलहरे उपाध्यक्ष प्रदीप सोनवानी मंच संचालक राकेश रोशन सचिव चूरन टंडन सह सचिव हुसैन टंडन संस्थापक सेल भारद्वाज कार्यक्रम समन्वयक लोकेश बघेल सचिव ग्राम पंचायत मनोज मारकंडे उप सरपंच श्रीमती सुशीला जायसवाल सहित भारी संख्या में ग्रामवासी गण उपस्थित थे ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.