*सी एन आई न्यूज़ के लिए पुरुषोत्तम जोशी*
रायपुर -नगर पालिक निगम, बीरगांव में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद में सेवारत गिरिजा प्रसाद तिवारी आज सेवा निवृत्त हुए।
नगर निगम बीरगांव में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में श्री गिरिजा तिवारी ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में एक दिन ऐसा वक्त जरूर आता है। मेरे किसी व्यवहार से जाने अनजाने में अगर किसी को कोई तकलीफ़ हुई है तो उसके लिए क्षमा चाहता हूं।
नगर निगम बीरगांव सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में महापौर नंदलाल देवांगन ने कहा कि आपने जीवन का महत्व पूर्ण समय निगम प्रशासन को दिया है,आने वाला समय आपका और भी बेहतर हो।
नगर निगम बीरगांव आयुक्त कीर्तिमान राठौर ने कहा कि आपके द्वारा किए गए हर कठिन परिस्थितियों में किए गए कार्यों को याद रखा जाएगा।
कार्यक्रम में शामिल हुए महापौर नंदलाल देवांगन, सभापति कृपाराम निषाद,MIC सदस्य इकराम भाई, उबारन दास बंजारे, बसंत सेन, अशोक साहू, ओमप्रकाश साहू,
नगर निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर, मुख्य अभियंता वाय पी अजमानी, धन्नू लाल देवांगन,
कृष्ण विजय सिंह, केवल साहू
दीपक दीवान, अब्दुल हकीम,राजू पांडेय, द्वारका साहू, राजेन्द्र आडिल, शैलेन्द्र निर्मलकर, संतोष शर्मा, मनीराम साहू,येजश, मनोज रजक, सहित बड़ी संख्या नगर निगम के कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित रहे।
सभी ने श्री गिरिजा तिवारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.