सी एन आई न्यूज सिवनी से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
सिवनी जिले की आशा ऊषा व आशा सहयोगी संघ ने जिला मुख्यालय में पहुंचकर धरना दिया।
जहां सिवनी मुख्यालय सहित जिले के आठों विकासखंड की सैकड़ों की संख्या में आशा ऊषा आशा सहयोगी शामिल हुए। प्रतिमाह पूर्ण मानदेय सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
कोरोना काल में जान की बाजी लगाकर किया काम
कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके ओर से कोरोना काल में जान की बाजी लगाकर काम किया गया।
जब अधिकारी अपने चेंबर में आराम से बैठ हुए थे।उस समय वे सभी। वहीं धरने के दौरान छोटे छोटे बच्चों को हाथ में लेकर आशा, ऊषा और आशा सहयोगी नजर आए।
कम मानदेय में काम चलाना मुश्किल
सभी कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि इतने कम वेतन में परिवार चालाना बहुत मुश्किल हो गया है। छोटे छोटे बच्चों का पालन पोषण करना आज के समय में बहुत ही परेशानी का काम है। यह भी कहा कि बढ़ती मंहगाई के समय में सबसे अधिक काम इनके द्वारा किया जाता है। लेकिन उन्हें उपेक्षा का सामना करना पड़ता है।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होतो है तो वह उग्र आंदोलन के लिए विवश हो जाएगी।
जिस तरीके से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं।वे सब भी हड़ताल पर बैठे जाएगी। वहीं सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मां की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.