ग्राम पेंडरवानी में सतनामी समाज द्वारा आयोजित पंथी नृत्य में शामिल हुए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकडे
कल बालोद विधानसभा के ग्राम पेंडरवाणी में गुरुघासी दास बाबा की 266 वी जयंती के उपलश्य में सतनामी समाज के युवा साथियो द्वारा आयोजित पंथी नृत्य कार्यक्रम में अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकडे शामिल हुए मंच से गुरुघासी दास बाबा की 266 वी जयंती के उपलश्य समस्त ग्राम वासियो को बाबा जी की जयंती पर उनके विचारो को अपने अंदर आत्मसाद करने की बात युवा नेता द्वारा की गयी मंच पर धमतरी विधानसभा के youva तुर्क आनंद पवार जी, गौतम वाधवानी जी, कोमल संभरकर, विनोद भाई , संतोष भाई मौजूद रहे, सफल कार्यक्रम हेतु ग्राम के युवा साथी डोमन ,जागेश्वर , रिंकू सभी को ढेर सारी बधाई |
सी एन आई न्यूज दल्ली राजहरा से हर्ष रामटेके की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.