Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, December 30, 2022

जिला स्तरीय दो दिवसीय नागवंशी गोंड समाज युवा महोत्सव का मोहला में रंगारंग आयोजन



प्रतिवर्षानुसार नागवंशी गोंड समाज युवा महोत्सव का आयोजन होता है इस साल जिला स्तरीय महोत्सव मोहला के नागवंशी गोंड भवन मैदान में आयोजित हुआ।

        प्रथम दिवश के मुख्य अतिथि पानाबरष रियाशत के युवराज लाल लक्ष्मेंद्रशाह जी थे विशेष अतिथि के रुप में श्री चंद्रकांत किचक जी पेशा व सी एफ आर के विशेषज्ञ तथा डा गुंजन झा डा अंजली धृतलहरे कृषि विशेषज्ञ श्री प्रेमसिंह घावड़े अध्यक्ष नागवंशी गोंड समाज ब्लाक भर्रीटोला (पानाबरष)  श्री दरोगा नेताम अध्यक्ष नागवंशी गोंड समाज ब्लॉक अं चौकी श्री रमेश हिड़ामें श्रीमति कौशल्या ठाकुर श्रीमती सामरीत उसेंडी श्रीमति इंदिरा मंडावी सुश्री सत्यभामा सलामे थे।अध्यक्षता कार्यकारी जिला नागवंशी गोंड समाज जिला अध्यक्ष श्री सुग्रीव सलाम ने किया।

द्वितीय दिवश मुख्य अतिथि गोंडी धर्माचार्य शेरसिंह आचला जी अध्यक्षता श्री सुग्रीव सलामे जी विशेष अतिथि श्री दरोगा नेताम श्री संजीत ठाकुर कौशल्या ठाकुर इंदिरा मंडावी सत्यभामा सलामे रमेश हिड़ामे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ राजबाड़ा मोहला से आदिमसंस्कृति मांदरी नृत्य के साथ मुख्य अतिथि को स्वागत कर लाया गया बस स्टैंड में राजा लाल श्यामशाह जी के स्टेचू में पूजा अर्चना कर नागवंशी गोंड भवन मैदान मोहला पहुंचकर इष्टदेवों की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

     शुभारंभ उद्बोधन नागवंशी गोंड समाज युवा प्रभाग सरंक्षक श्री राजेंद्र नेताम जी ने कार्यक्रम का प्रस्तावना रखा कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा नागवंशी गोंड समाज के संस्कृति को अक्षूण्य बनाये रखने की बात की उसके आलावा विषयवार विशेषज्ञों द्वारा प्रकाश डाला गया कृषि विशेषज्ञों द्वारा कृषि के क्षेत्र में आधुनिक तरीके से जैविक व टपक सिंचाई के माध्यम से जनजातियों को 75% छूट का लाभ लेने की अपील की तथा सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में चलाये जा रहे योजनाओं को विस्तार से रखा गया लाभ लेने में कोई दिक्कत हो तो स्वयं का मोबाइल नंबर भी दिया गया।

पेशा व सी एफ आर के क्षेत्र में विषय विशेषज्ञ द्वारा ग्राम पंचायत व ग्राम के विकास में कैसे काम कर स्वयं व ग्राम की आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हुये जंगल के साथ संस्कृति को बचाया जा सकता है।

शिक्षा एवं स्वश्थय पर बहोरण सिंह सलाम ने बात रखते हुये कहा कि अच्छे शिक्षा से ही सभी समस्याओं का किया जा सकता है लोगों को पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की अपील की।

तोंडा मंडा कुंडा और सात चौदह की विस्तृत व्याख्या रमेश हिड़ामें ने किया।युवाओं का समाज में महत्व के विषय पर अमित मंडावी जी ने विस्तार से प्रकाश डाला, मंच से समाज के प्रतिभावन छात्र/छात्राओं का सम्मान प्रशस्तिपत्र व मोमेंटो भेंट किया गया। उद्बोधन के बीच बीच में विभिन्न सांस्कृतिक मंडलियों द्वारा मांदर नृत्य  रेला हुलकी की बेजोड़ मनमोहक प्रस्तुति  की छटा बिखेरी गई जो कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहा।

इस अवशर पर ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारीयों सगा जनों एवं महिला कर्मचारी प्रकोष्ट का सरहानीय योगदान रहा।आभार व्यक्त संजीत ठाकुर ने करते हुये कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

     सभा का सफल संचालन लखन कलामे बीरबल मंडावी रमेश कोर्राम हरि टेकाम ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में सगा जन उपस्थित हये।


सी सी एन‌‌‌ आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट...

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad