*अब छपारा में भी नेकी की दीवार का शुभारंभ*
*जरूरतमंदों को दिल से जोड़ने सामने आए अधिकारी*
''''' *तुम्हारे दिल की चुभन जरूर कम होगी*
*किसी के पांव का कांटा निकाल कर तो देखो*'''''''''
सी एन आई न्यूज सिवनी से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
सिवनी/छपारा आप सब ने नेकी की दीवार शब्द को सुना ही होगा लेकिन अब छपारा नगर में भी इसका शुभारंभ हो चुका है छपारा जनपद कार्यालय और नगर परिषद कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मीडिया व समाज सेवकों गणमान्य नागरिकों के प्रयासों से बनी नेकी की दीवार अब छपारा में भी जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आकर खड़ी होगी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की मदद से लेकर किसी जाने-अनजाने की रक्षा सुरक्षा में मदद करने के उद्देश्य से छपारा में यह दीवार बनाई गई है जिसमें इस कार्य के वालंटियर हर समस्याओं को समझने व उनके समाधान के लिए एक कड़ी के रूप में काम करेंगे शहर में एक ऐसी दीवार बनाई गई है जहां जरूरत का हर समान बिना किसी कीमत के मिल जाएगा यहां ना तो कोई देने वाला होता है और ना ही किसी से पूछने की जरूरत होगी इस समाज सेवा से लोगों को एक नई प्रेरणा मिलेगी जनमानस में मदद का भाव एक दूसरे के प्रति सहजता सरलता से जुड़ने जोड़ने का कार्य भी होगा अब छपारा नगर में भी जागरूक लोग आगे आकर लोगों की मदद कर सकेंगे यह तरह का एक प्लेटफार्म है जहां लोग बिना राजनीति व स्वार्थ के जरूरतमंदों के लिए सहयोगी बन सकेंगे
*दिव्यांगों को गर्म कंबल देकर काटा पीता, किया शुभारंभ*
छपारा शहर में नगर परिषद कार्यालय के समीप इस नेकी की दीवार स्थल का शुभारंभ फीता काटकर किया गया जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु जैन आईएएस लखनादौन छपारा तहसीलदार निधि शर्मा नायब तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार नीलेश जैन लेखाधिकारी मनरेगा सिवनी, नरेश मिश्रा सेवानिवृत्त शिक्षक, डाॅ टीएस इनवाती बीएमओ, श्याम गोपाल भारती नगर परिषद अधिकारी, लोकेश नरनौरे सीईओ जनपद एवं सभी जागरूक अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य नागरिकों के द्वारा नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया उसके पश्चात छपारा नगर के दिव्यांगों को गरम कंबल भैंट कर उन्हें गले लगाया गया सभी उपस्थित जनों ने इस कार्यक्रम और प्रयास की सराहना किया व इस जरूरत की दीवार को अनव्रत चलाने का संकल्प भी लिया गया





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.