गुण्डरदेही -संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने मंगलवार को मोहलाई में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने न्यू स्टार क्रिकेट क्लब के सदस्यों को आयोजन के लिए बधाई दी श्री निषाद ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन सिखाता है। खेल से ही नेतृत्व क्षमता का विकास होता है खेल जीवन में मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बेहद जरूरी है इसलिए सिर्फ प्रतियोगिता के लिए नहीं बल्कि खेल को अपने जीवन में शामिल करें
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के संकल्प के साथ उतरें मैदान में
संसदीय सचिव श्री निषाद ने खेल में हिस्सा लेने पहुंचे प्रतिभागियों से कहा कि प्रतिस्पर्धाओं में जीत को ही अंतिम लक्ष्य मानकर नहीं खेलना चाहिए बल्कि खिलाड़ियों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के संकल्प के साथ खेल में शामिल होना चाहिए खेल में भागीदारी और खेलने का हौसला जीत से बड़ा होता है
छग के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने मंच मिला है
श्री निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेल को शासन की प्राथमिकताओं में शामिल किया है राजीव गांधी युवा मितान क्लब के द्वारा छग के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला हुआ है। उन्हें समय-समय पर उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं छग सरकार के द्वारा खेल और खिलाड़ियों के हित में लिए गए निर्णयों के कारण ही पिछले कुछ महीनों में गांव-गांव से अनेक प्रतिभा बाहर निकलकर सामने आए
CNI News गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.