खैरागढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत पंचायत उपचुनाव को लेकर।
नवीन जिला- खैरागढ़ -छुईखदान -गंडई अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए- जनपद पंचायत खैरागढ़ अंतर्गत" सरपंच पद "के लिए एक ग्राम पंचायत डोकराभाठा मे निर्वाचन होना है जिसके लिए क्रमशः 4 अभ्यर्थी मैदान में धनुष साहू राजू लाल कुर्रे ,रसीद लाल साहू, रूपचंद जोशी एवं "पंच पद " हेतु ग्राम पंचायत लछना वार्ड क्रमांक 1 मे वीरेंद्र मंडावी निर्विरोध और ग्राम पंचायत धनगांव वार्ड क्रमांक 4 श्री पूनमचंद वर्मा निर्विरोध हुए हैं निर्वाचन सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए खंड खैरागढ़ अंतर्गत कंट्रोल रूम व स्ट्रांग रूम का प्रभारी श्री उत्तम कुमार वासनीक को नियुक्त किये है अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) परिसर खैरागढ़ स्थित सभाकक्ष को बनाया गया है निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकवा शिकायत होने पर निम्न नंबर पर शिकायत कर सकते हैं 0780 234 213 एवं प्रभारी अधिकारी का मोबाइल नंबर 8959867401 मतदान दलों को 8 जनवरी 2023 को मतदान सामग्री वितरण की जाएगी एवं 9 जनवरी 2023 को प्रातः 7:00 से 3:00 तक निर्वाचन संपन्न होंगे उप निर्वाचन हेतु 3 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जनपद पंचायत छुईखदान अंतर्गत "सरपंच पद" के लिए निर्वाचन होना है
संजू महाजन की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.