अलग अलग नाम होने से राजस्व विभाग में अटका महिला का प्रकरण।
हितग्राही के शिकायत के बाद एसडीएम कार्यालय पहुँची विधायक ने कहा जिला निर्माण का लाभ आम लोगों को मिले ऐसी व्यवस्था जरूरी
खैरागढ़ नाम सुधार के मामलें में राजस्व कार्यालय का चक्कर काट रहे परिवार द्वारा कार्य नहीं किए जाने के आरोप के बाद एसडीएम कार्यालय पहुँची विधायक यशोदा वर्मा ने अधिकारियों से त्वरित कार्यवाही किए जाने और हितग्राहियों को जबरन मामलें में बार बार नहीं घुमाने कहा। भूलाटोला निवासी महिला शिववती के नाम पर जमीन की बिक्री परिवार द्वारा की जानी है। लेकिन संबंधित महिला का नाम आधार कार्ड में शिवकुंवर हो गया है। पुश्तैनी जमीन में महिला का हिस्सा भी होने के बाद उसके परिवार वाले जमीन की बिक्री नहीं कर पा रहे है। जिसके लिए शिवबती का परिवार राजस्व न्यायालय के पिछले छह माह से चक्कर लगा रहा है। पीड़ित पक्ष बुधवार को मामले को लेकर विधायक यशोदा वर्मा के पास पहुँच गए। जिसके बाद हितग्राही को लेकर विधायक वर्मा खुद एसडीएम कार्यालय पहुँच गई और महिला के मामले की जानकारी और कार्यवाही की एसडीएम प्रकाश राजपूत से चर्चा की । बताया गया कि महिला के मायके और ससुराल के नाम में अंतर की वजह से मामला अटका हुआ है। विधायक ने एसडीएम राजपूत से मामले का त्वरित निराकरण करने कहा। एसडीएम राजपूत ने बताया कि महिला की पुश्तैनी जमीन में नाम दूसरा और वर्तमान में बनाए गए आधार कार्ड में अलग नाम होने के चलते प्रकरण में परेशानी आ रही है। हितग्राही को नाम सुधार कराने, प्रकरण में दावा आपति के लिएइश्तहार प्रकाशन कराने कहा गया था जिसे पूर्ण नही किया गया जिसके कारण प्रकरण में कार्यवाही अटक रही है। विधायक वर्मा ने कहा कि शासकीय कार्यालयों में आने वाले आवेदकों पीड़ितों को समयसीमा पर कार्यवाही, दस्तावेजी दिक्कत को दूर करने सहित सभी जानकारी एक बार में ही दी जानी चाहिए इससे उन्हें बार बार भटकने की जरूरत नही होगी । नए जिले के निर्माण के बाद अटके मामलों में कार्यवाही तेज होने के साथ लोगों को राहत भी मिलनी चाहिए । इससे लोगों का कार्य समय पर और बिना भटके हो जाएगा । शिवबती मामलें में भी विधायक वर्मा ने सप्ताह भर के भीतर कार्यवाही पूर्ण कर संबंधितों को राहत देने की बात कही ।
भूलाटोला की महिला का नाम अलग अलग होने के कारण मामला अटकनें की जानकारी परिजनों ने दी थी। मामले में एसडीएम से चर्चा कर प्रकरण का समयसीमा में निराकरण किए जाने कहा गया है।
यशोदा वर्मा विधायक खैरागढ़
उक्त मामलें में महिला के अलग अलग नाम होने के चलते संबंधितों को कार्यवाही पूर्ण कराने कहा गया है। राजस्व विभाग के आवेदन संबंधी प्रकरणों का निराकरण समयसीमा में किया जा रहा है। इस मामलें में भी आवेदक द्वारा कार्यवाही पूरी किए जाने के बाद आदेश जारी कर दिए जाएगें ।
प्रकाश सिंह राजपूत एसडीएम खैरागढ़
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.