फुंडरडीह में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू, नवनिर्मित हाई स्कूल भवन का किया लोकार्पण।
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट।
कसडोल:- पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत फुंडरडीह में सोमवार को बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में संसदीय सचिव और क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू शामिल हुई। उन्होंने जैतखाम की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की।
इस दौरान संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना व फीता काटकर शासकीय हाई स्कूल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी सरकार का प्रमुख उद्देश्य है
शिक्षा ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है जिसके माध्यम से हम अपने जीवन को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं भवन निर्माण से अध्ययनरत सभी बच्चों को जरूरी सुविधाएं मिलेंगी और मैं उम्मीद करता हूं कि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे एक ना एक दिन कलेक्टर एसपी डॉक्टर इंजीनियर जरूर बनेंगे वह देश व समाज का नाम रोशन करेंगे बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में संसदीय सचिव व कसडोल विधायक शकुन्तला साहू ने कहा कि संत गुरुघासीदास बाबा ने भेदभाव को दूर कर मनखे-मनखे एक समान का नारा दिया। उनके द्वारा कहे गए आदर्श वाक्य मनखे मनखे एक समान को आत्मसात करने से ही मानव जीवन का कल्याण हो सकता है।उन्होंने कहा कि बाबा की आरती, महिमा को सुनने से ही मन प्रफुल्लित हो जाता है, जो अनेकता में एकता की संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि सभी मानवों को एक समान मानते हुए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी छत्तीसगढ़ सरकार बिना भेदभाव के सभी के हित मे काम कर रही है और बाबाजी के आदर्शों और नैतिकता के रास्ते पर चलते हुए प्रदेश सरकार में चार वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले प्रदेश के अन्नदाताओं का ऋण माफ किया गया, अभी छत्तीसगढ़ में किसानों को धान की कीमत 2640 रु.पूरे देश में सबसे अधिक मिल रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना से लेकर भूमिहीन कृषि मजदूरों के हित में सरकार ने योजनाएं चलाई है। सरकार की योजनओं से आमलोगों को सीधा आर्थिक लाभ हुआ है और छत्तीसगढ़ के लोगों में खुशहाली बढ़ी है।राज्य के किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गो आदि सभी वर्गो-समाजों के लिए योजनाओं के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी वर्गों के लोगों को प्रदेश के विकास में भागीदार बनने की अपील की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकेश कनौजे अध्यक्ष छ.ग. रजक कल्याण बोर्ड प्रवीण धुरंधर जनपद सदस्य मेघनाथ यादव प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी संतोष साहू अध्यक्ष सहकारी सोसायटी साराडीह हेमलाल ध्रुव पूर्व सरपंच प्रतिनिधि साराडीह नरसिंह ध्रुव वरिष्ठ कांग्रेसी मुन्नालाल मारकंडेय उपसरपंच फुंडरडीह प्रभूदास बंजारे गणपत साहू अध्यक्ष साहू समाज दतान परीक्षेत्र मुन्नालाल राय हीरा सिंह बघेल झाडूराम बांधे राधेलाल बांधे गंगा दास राय छबिराम वर्मा मालिक राम पाल रूपराम नवरंगे अश्वनी बघेल बसंत सोनवानी राजेंद्र बघेल मन्नू राय , सतनामी समाज के नागरिकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.