जुड़ा में आयोजित त्रिदिवसीय श्रीअखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू।
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट।
कसडोल:- छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू बलौदाबाजार विकासखंड अन्तर्गत ग्राम जुड़ा में आयोजित त्रिदिवसीय श्री अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल होकर प्रभु श्रीरामचंद्र जी की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि प्रत्येक गांव में धार्मिक आयोजन, नवधा रामायण, भागवत कथा, सतग्रन्थ समारोह का आयोजन होते रहने चाहिए
उन्होंने कहा कि नवधा रामायण के आयोजन से लोगों में परिवर्तन आता है, उनका मन पवित्र होता है और चरित्र में सुधार होता है। रामायण से एक व्यक्ति के पिता, पुत्र, भाई व पति के रूप में चरित्रवान बनने की सीख मिलती है।हमे प्रभु श्रीरामचंद्र जी के दिखाए मार्ग पर चलकर रामायण में दी गई सीखों को आत्मसात करना चाहिए उन्होंने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार भी प्रभु श्रीराम के मार्ग , सत्य के मार्ग व अध्यात्म के मार्ग में चलकर जनभावनाओं के अनुरूप सर्वजन हितार्थ विकास के कार्य कर रही है जिससे हमारे प्रदेश में प्रत्येक वर्ग गांव गरीब किसान, महिलाएं, विद्यार्थी, कर्मचारी सभी खुश हैं, जनता खुशहाल है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस ब.बा. प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेश नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन पंचराम रजक ओम प्रकाश प्रभुवा लालाराम वर्मा रामराज्य युवा समिति के अध्यक्ष धनेश वर्मा, सचिव शशिकांत वर्मा अवध राम वर्मा पूर्व सरपंच परस वर्मा सुरेश वर्मा कृष्ण कुमार वर्मा महेत्तर लाल वर्मा हलधर वर्मा सुभाष चंद्र वर्मा जीवन वर्मा सावित्री वर्मा धन भाई वर्मा प्रेमाबाई वर्मा देवमती वर्मा राकेश वर्मा शशिकांत वर्मा जानी यादव खगेश वर्मा रामचंद्र वर्मा देवचरण वर्मा नीलकमल वर्मा लोकेश वर्मा दशरथ वर्मा पारस वर्मा चोला राम वर्मा प्यारेलाल वर्मा दिलीप वर्मा ललित वर्मा कन्हैया वर्मा मनमोहन वर्मा पंचगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.