शिवसैनिको ने घेरा हथबंद स्टेशन मास्टर का कार्यालय।
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट।
कसडोल। शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इन दिनो मोर संग चलव आही नवा बिहान यात्रा में हथबंद क्षेत्र के प्रवास पर हैं जहाँ आस पास गाँव के सैंकड़ो यात्रियो ने संतोष यदु से सौजन्य भेंटकर ट्रेनों के देरी से स्टेशन पहुंचने से हो रही भारी परेशानीयो के बारे में बताया की लगातार पिछले कुछ महिनों से सुबह चलने वाली लोकल ट्रेन जिनका हथबंद स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 8 बजे हैं जो दो से तिन घंण्टे लेट से स्टेशन पहुंच रहा हैं
जिसके कारण हथबंद क्षेत्र के आस पास गाँव से रोज रायपुर में अपनी जिविका के लिए निर्भर कर्मचारी मजदुर व दुध बेचने वाले भारी हलाकान हैं ट्रेन विलंब से चलने के कारण समय पर काम में नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे उनको अपनी नौकरी रोजगार से हाथ धोने की नौबत आ गई हैं जिनके यहां वे काम पर जाते हैं उन्होने काम बंद करने की चेतावनी दिया हैं । जिसकी जानकारी यदु को लिखित आवेदन देकर दिया गया । मामले की गंभिरता को देखते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु एवं जिलाध्यक्ष मनहरन साहु के कुशल नेतृत्व में सैंकड़ो शिवसैनिक एवं यात्रियो सहित हथबंद रेल्वे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन मास्टर का घेराव कर ट्रेनो का परिचालन समय पर करने तथा छत्तीसगढ़ व अंबिकापुर एक्सप्रेस का स्टापेज जो बंद कर दिया हैं उसे पुन: चालु किया जाए जैसे प्रमुख माँगो को लेकर माँग करते हुए रायपुर डी आर एम के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जल्द की यात्रियो को हो रही परेशानियो से निजात दिलाने आश्वासन दिया गया तब जाकर शिवसैनिक शांत हुए । ज्ञापन सौंपने वालो मे शिवसेना जिला महासचिव ओमकार वर्मा , जिला सचिव राजेश ध्रतलहरे ,जिला उपाध्यक्ष रोहित देवाँगन , जिला प्रवक्ता रामेश्वर जांगड़े , कामगार सेना जिलाध्यक्ष शिवचंद निर्मलकर , किसान सेना जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा , ब्लाँक अध्यक्ष प्रकाश पाल , हितेश्वर कलिहारी , महासचिव शंकर ध्रुव , लेखपाल देवाँगन , ओमप्रकाश ध्रुव , जितेन्द्र साहु , एवं सैंकड़ो शिवसैनिक व यात्रिगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.