कबड्डी प्रतियोगिता में खुज्जी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम आतरगांव पहुंचे कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में तरुण सिन्हा के लगातार हो रहे दौरे से दावेदारों में हलचल
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आतर गांव में एक दिवसीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ युवा नेता तरुण सिन्हा ने कहा खेल से मानसिक एवं शारीरिक विकास के साथ-साथ यह छत्तीसगढ़ की पारंपारिक खेल है। इस खेल के लिए श्री सिन्हा ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को बधाई दी जिनके कारण छत्तीसगढ़ की संस्कृति सभ्यता खेल कूद खानपान बोली छत्तीसगढ़ की संस्कृति को कर जिंदा रखने का कार्य अगर किसी ने किया है। तो वह प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी है श्री सिन्हा ने महिला खिलाड़ियों का खूब अभिवादन किया साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अब्दुल खान जी अध्यक्ष ब्लॉक काग्रेस सरपंच श्रीमती सुनीता बकरे श्री सुरेश कुमार साहू ग्राम पटेल श्री किशन बकरे श्री भालचंद्र साहू जागेश्वर साहू सुदर्शन साहू बिरहा राम धनकर अगेश कुमार साहू रामेश्वर साहू कुंदन साहू रामाधार निषाद हेमकुमार बकरे ललित कुमार बकरे हेमंत कुमार साहू रामलाल साहू रामखेलावन पंच लाल साहू कालेश्वर साहू केशव कंवर उपस्थित रहे साथ ही तरुण सिन्हा का ग्राम के लोगो ने खूब ढोल बाजे गाजे से स्वागत किया श्री सिन्हा ने सभी कार्यक्रम आयोजित करने वाले भाइयों और ग्राम वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सी एन आई न्यूज़ के लिए प्रशांत शर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.