बेलगहना /बैजनाथ पटेल ग्राम पंचायत कोंचरा में मां शाकंभरी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है कोंचर श्री सिद्ध आश्रम पर विराजमान मां शाकंभरी देवी मंदिर जहां ग्राम वासियों के द्वारा मनोकामना ज्योति प्रज्वलित कर शाकंभरी जयंती मनाया जा रहा है यह जयंती पौष माह की पूर्णिमा को मनाया जाता हैं शाकम्भरी जयंती, माता शाकम्भरी, आदि शक्ति का सौम्य अवतार कहा जाता है। 29दिसम्बर से शाकम्भरी नवरात्रि की प्रारंभ हुई है। और समापन शाकाम्भरी पूर्णिमा के दिन होता है जो इस बार 6 जनवरी को है। इस दिन शाकम्भरी जयंती मनाई जाती है। यह शाकम्भरी नवरात्रि का अंतिम दिन है। हिंदू पंचांग के अनुसार, अधिकांश नवरात्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होते हैं। लेकिन शाकम्भरी नवरात्रि के अष्टमी तिथि से शुरू होती है। वहीं, इसका समापन पौष माह की पूर्णिमा को होती है। यही कारण है कि शाकम्भरी नवरात्रि आठ दिनों तक चलती है।
शाकम्भरी माता देवी भगवती का अवतार हैं। ऐसा माना जाता है कि देवी भगवती ने पृथ्वी पर अकाल और गंभीर खाद्य संकट को कम करने के लिए शाकम्भरी मां का अवतार लिया था। इन्हें सब्जियों, फलों और हरी पत्तियों की देवी के रूप में भी जाना जाता है।
आयोजन समिति से मिली जानकारी अनुसार शाकम्भरी नवरात्रि के आखिरी दिन यानी पौष पूर्णिमा छेरछेरा को समस्त ग्राम वासियों के द्वारा गाजा बाजा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाला जाएगा। जिसमें बेलगहना श्री सिद्ध आश्रम स्वामीश्री श्री 108 श्री शिवानंद जी महाराज का मंगल पदार्पण एवं मुख्यअतिथि अरुण साव सांसद बिलासपुर,विशिष्ट अतिथि अरूण चौहान अध्याय जिल पंचायत बिलासपुर , मनोहर सिंह राज अध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा , मनिता भानु जिला सदस्य , कन्हैया गंधर्व जनपद सभापति कोटा , बलभद्र सिंह सरपंच ठाकुर कोंचरा,कि गरिमा मय उपस्थिति में पटेल समरसता भवन का लोकार्पण किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.