रा.से.यो. इकाई स्व. लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला की सात दिवशीय शिविर स्थल ग्राम रेंगाकठेरा के पंचम दिवस की बौध्धिक परिचर्चा में चिकित्सा अधिकारी, डॉ एस. के. कोवाची सामुदायिक स्वस्थ केंद्र मोहला, सम्मिलित हुए l परिचर्चा के पूर्व अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद , भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की l अतिथियो को बैच लगाकर स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन मे उन्होंने स्वछता तथा स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालाl स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिस्क का वास होता है l इस कथन के साथ परिचर्चा को आगे बढाते हुए अस्वच्छता के कारण सामान्य रूप से होने वाली मौसमी बीमारियों जैसे- उल्टी- दस्त, मलेरिया, टाइफाइड, हैजा छोटी माता, आदि के कारण, लक्षण तथा सावधानी एवं उपचार के विषय मे विस्तार से जानकारी दी l करियर गाइडेंस के अंतर्गत उन्होंने कहा की यदि सच्ची लगन के साथ कठिन परिश्रम व त्याग किया जाऐ तो सफलता निश्चित है l कोई भी रुचिकर विषय का चुनाव कर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है l स्वयं सेवकों के द्वारा पूछे गए प्रश्नो के उत्तर सहज सरलभाषा में देते हुए अन्त मे उनके द्वारा स्वयं सेवको के कार्यो की प्रशंसा की गई l
परिचर्चा के पूर्व lअतिथियो को बैच लगाकर स्वागत किया गया। उत्तर सहज सरलभाषा में दिया।l स्वयं सेवको द्वारा डॉक्टर महोदय जी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुंजाम ने किया.। यह आयोजन कार्यक्रम अधिकारी श्री गोपाल प्रसाद चंद्रवंशी एवं सहायक प्राध्यापक सुश्री पूनम खरे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के अतिथि व्याख्यता श्री प्रमोद जुरेशिया एवं ग्राम रेंगाकठेरा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट....
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.