मरवाही:– वही मैं आपको बता दू कि मरवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत बरौर बैरियर मे राकेश कुमार पंकज का ड्यूटी वर्तमान में लगाया गया था,लेकिन अभी तक राकेश कुमार पंकज वनरक्षक के द्वारा ड्यूटी ज्वॉइन नहीं किया गया था,और यह बरौर बैरियर एक अंतरराज्यीय बैरियर हैं,जो कि छत्तीसगढ़ का अंतिम छोर (बार्डर) कहा जाता हैं,और छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश एक दूसरे के सीमा से लगा हुआ हैं,
वहीं मैं आपको बता दूं कि जो राकेश कुमार पंकज वनरक्षक हैं,उनका ड्यूटी बरौर बैरियर मे लगाया गया था,लेकिन कुछ दिन पूर्व मिडिया के हमारे साथी बरौर बैरियर मे गए तो वहा वर्तमान पदस्थ सैनिक प्रेम लाल से जानकारी लेने पर पता चला कि यहां अभी ड्यूटी में राकेश कुमार पंकज नहीं हैं।और आए दिन वो कटरा पंचायत वन परिक्षेत्र चौकी में दिखाई देते हैं,और अभी हाल ही में राकेश कुमार पंकज वनरक्षक कि ड्यूटी पिपरिया परिसर में लगाया गया हैं,
लेकिन अभी तक उनके द्वारा प्रभार नहीं लिया गया हैं।और लगातर डीएफओ के आदेश का अवहेलना किया जा रहा हैं। और साथ ही छ.ग.शासन के सबसे अधिक महत्वपूर्ण कार्य धान खरीदी कार्य मे वन विभाग के द्वारा घोर लापरवाही किया जा रहा है,बरौर बैरियर मे डीएफओ के द्वारा लगाए गए कर्मचारी की ड्यूटी रेंजर ने कही और लगायी है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.