गंवई बइठका: अंबागढ़ चौकी विकासखंड के गोटूलमुंडा (तारमटोला) में ग्रामीणों से मिले विधायक।
विधायक ने भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाया।
ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन एवं सीसी रोड का किया घोषणा।
गोटूल मुंडा में आजादी के बाद विधायक का पहला कदम, ग्रामीणों में छाई खुशी।
विधायक मोहला मानपुर इंद्रशाह मंडावी संसदीय सचिव छ ग शासन ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के गोटूलमुंडा ग्राम पंचायत तारमटोला में बइठका कर शासन के योजना एवम क्रियान्वयन के संबंध में ग्रामीणों से बातचीत किया। विधायक ने ग्रामीणों के बीच बैठकर छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं सहित क्रियान्वयन पर चर्चा किया तथा ग्रामीण के बात को गंभीरता से सुना।
ग्रामीणों ने गांव के समस्याओं से विधायक को रूबरू कराया जिनका त्वरित निराकरण हेतु आश्वासन भी दिए। गंवई बइठका में ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताया एवम सरकार के योजनाओं का लाभ उठा रहे है।
ग्रामीणों से चर्चा के दौरान विधायक ने सरकार के कर्जा माफी, 2500 रुपए में धान खरीदी, लघु वनोपज की खरीदी, जिला निर्माण, तहसील निर्माण, नवीन धान खरीदी केंद्र एवम एकलव्य, कस्तुरबा, आत्मानंद जैसे उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे महत्वपूर्ण विकास कार्यों के बारे में बताया एवम सभी का लाभ लेकर पुनः 2023 में कांग्रेस का सरकार बनाने का आग्रह किया।
विधायक ने ग्रामीणों के मांग पर गोटूलमुंडा में सीसी रोड एवम सामुदायिक भवन का घोषणा किया।
*विधायक के कार्यप्रणाली से खुश होकर 20 से अधिक गणमान्य नागरिकों ने कांग्रेस प्रवेश किया*
इंद्रशाह मंडावी के कार्यप्रणाली से खुश होकर लखन लाल कोरेटी, भुजबल हुपेंडी, अनिल, अरुण, चिंटू राम, विजय, मनोज, लिंकराज, धनसिन्ह नेताम, अजय, योगेंद्र, मुकेश, गज्जु, मयंक, श्रीमती शाखा कोरेटी, पुष्पा मंडावी, मीना बाई हुपेंडी, शाखा बाई मंडावी, जागेश्वरी, सुरुज बाई, बिंदा बाई ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया।
गंवई बइठका में मुख्य रूप से लक्ष्मी नेताम सरपंच, कंवल सिंह ग्राम पटेल, बूढ़ान सिंह, कीर्ति बाई, तुलाराम, लाखन सिंह, गोरेलाल, बृजलाल, भुनेश्वर सिंग, नारद नेताम
सहित सैकड़ों ग्रामीण, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य गण शामिल रहे।
सी एन आई न्यूज चौकी से शंशाक विश्व कर्मा की रिपोर्ट...




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.