मोटर सायकल चोरी के चार आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - मोटर सायकल चोरों पर की जा रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की कड़ी में थाना जांजगीर एवं विशेष पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपियों से सात मोटर सायकल बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में पुलिस मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरों द्वारा मोटर सायकल चोरी की घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा है ,, जिसकी धरपकड़ लगातर की जा रही है। चोरी किये हुये मोटर सायकल के आरोपियों की पातसाजी की जा रही थी। इसी दौरान मोटर सायकल चोरों के संबंध में सूचना मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुये विशेष पुलिस टीम एवं जांजगीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी साजन सुना एवं शत्रुहन चौहान से पांच मोटर सायकल बरामद किया गया जिसमें से 01 एक्टीवा वाहन थाना जांजगीर के अपराध क्रमांक 709/22 धारा 379 भादवि से संबंधित है। वहीं आरोपी भास्कर यादव एवं आसाराम यादव से दो मोटर सायकल बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध आपराधिक मामलों के अलावा इस्तगासा धारा 41(1-4)जा0फौ0/379 भादवि के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस मोटर सायकल चोरी का पर्दाफाश करने एवं मोटर सायकल बरामदगी में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मनीष रात्रे, निरीक्षक उमेश साहू , उनि कामिल हक , पुष्पराज साहू , प्रधान आरक्षक जगदीश अजय , राजकुमार चंद्रा , मोहन साहू , विरेन्द्र भानू , आरक्षक मनीष राजपूत , दिलीप सिंह एवं सितेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी -
साजन सुना उम्र 27 वर्ष निवासी तेलीपाली भुगता थाना अम्बाबोना जिला उड़ीसा , शत्रुहन चौहान उम्र 22 निवासी घुघुवा थाना पुसौद जिला रायगढ़ , भास्कर यादव उम्र 24 वर्ष निवासी बिरगहनी , आसाराम यादव उम्र 60 वर्ष निवासी बिरगहनी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.