राजनांदगांव:-रेवाडीह वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद एवं कनिष्ठ सभापति न.पा.नि. गामेन्द्र नेताम को जिला आदिवासी गोंडवाना महासभा के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
गामेन्द्र नेताम आदिवासी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष- उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी, सर्व आदिवासी समाज के जिला कोषाध्यक्ष,पार्षद एवं कनिष्ठ सभापति न.पा. नि.,अध्यक्ष निगरानी समिति पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक एवं कन्या छात्रावास के पद पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहें है,जिनके कारण इनके सक्रियता एवं कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए ,
विगत दिनों पद्म श्री गोविंद राम निर्मलकर आडोटोरियम में आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस कार्यक्रम पर जिला गोंडवाना महासभा के जिला अध्यक्ष श्री नीलकंठ गढ़े जी ने अपनी टीम में जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दी है। और उक्त कार्यक्रम में घोषणा की ,जिसके लिए गामेन्द्र नेताम ने जिला अध्यक्ष गढ़े जी संहित समाज के शीर्ष नेतृत्व एवं आदिवासी समाज का आभार व्यक्त किया है। नेताम जी के इस नवीन दायित्व पर रेवाडीह आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र मंडावी व समाज सगाजनो ने बधाई प्रेषित की । नियुक्ति पर रेवाडीह वार्डवासियों संहित आदिवासी समाज मे एवं इष्ट मित्रो में हर्ष व्याप्त है। साथ ही नेताम जी को राजनांदगांव जिले के आदिवासी समाज के लोगो ने शुभकामनाएं दी हैं।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.