डोंगरगांव
तहसील साहू संघ डोंगरगांव ने विधानसभा मे प्रस्तावित विधेयक का किया समर्थन राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौपा।
डोंगरगांव- प्रदेश साहू संघ के आह्वान में तहसील साहू संघ डोंगरगांव के पदाधिकारियों ने तहसील संरक्षक अमरनाथ साहू व अध्यक्ष श्री हेमंत साहू के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग के हितों में विधानसभा में हुए विधेयक का समर्थन करते हुए अनुभागीय दंडाधिकारी डोंगरगांव को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया।अध्यक्ष श्री हेमंत साहू ने बताया कि केरल तमिलनाडु जैसे अन्य राज्यो में जनसंख्या के अनुपात के आरक्षण प्रावधानित है,तो छत्तीसगढ़ राज्य में भी इसका क्रियान्वयन होना अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के लिए सार्थक सिद्ध होगा।
छ.ग. विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पारित करने, अनुमोदनार्थ एवं हस्ताक्षरार्थ के लिए यह पत्र प्रेषित किया है। विधेयक में ST 32%, SC 13%, OBC 27% एवं EWS 4% प्रावधानित है। छ.ग. में लगभग 52%OBC आबादी है, जिनके लिए 27% आरक्षण पूर्णतः न्याय संगत है। हम सब उपरोक्त आरक्षण का समर्थन करते हैं। बहुसंख्यक समाज का हितचिंतन कर जनभावनाओं के अनुरूप विधानसभा द्वारा पारित आरक्षण संसोधन विधेयक का अनुमोदन करते हुए शीघ्र हस्ताक्षर किये जाने महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उईके के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया।
उक्त ज्ञापन हेतु अनुभागीय दंडाधिकारी कार्यालय में पूर्व जिला महामंत्री व संरक्षक श्री अमरनाथ साहू तहसील अध्यक्ष श्री हेमंत साहू,कोषाध्यक्ष श्री रामप्रकाश साहू,सचिव श्री धनराज साहू, व उपकोषाध्यक्ष श्री कोमल साहू, दौवाराम साहू,प्रवक्ता पुरुषोत्तम साहू,मंडल कोषाध्यक्ष श्री भैया लाल साहू,प्रशासनिक सचिव लविंद्र साव, कौशल साहू, नरेश साहू, शंकरलाल साहू, श्रीमति पी साहू, धर्मेंद्र साहू, प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी गौरीशंकर साहू,जिला संगठन सचिव माधव साहू,राजीनीतिक प्रकोष्ठ संयोजक दिलीप साहू, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक श्री नोहर दास साहू, हरेन्द्र साहू,दीपक साहू, राजेश साहू,महेश साहू,एवं अन्य सभी पदाधिकारी गण ने अपनी उपस्थिति प्रदान किये है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.