अनुशासन के साथ खिलाडियों के डेवलपमेंट पर फोकस है कबड्डी संघ- राजकुमार।
खिलाडियों की सफलता बनी केकेपीएल कबड्डी नई पहचान।
पाली - कबड्डी संघ का उद्देश्य सुनहरे भविष्य के लिए हर खिलाडियों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण प्लेटफार्म प्रदान करना इसी ध्येय के साथ ब्लाॅक कबड्डी संघ पाली की नींव रखी गई है,पहले वर्ष 2021 में यह शुरू किया गया कबड्डी खेल और सुविधाओ का विस्तार करते हुए बतारी दीपका में केकेपीएल शुरु किया जिसमें खिलाडियों ने एक बेहतर खेल खेलने का अवसर सृजित किया ब्लाॅक कबड्डी संघ पाली अनुशासन की गतिविधियों के जरिए खिलाडियों के संपूर्ण विकास पर जोर दे रहा है।उक्त बातें दौरीकलारी में बैठक के दौरान ब्लाॅक कबड्डी संघ के अध्यछ राजकुमार राज ने कहा,
राष्टीय कबड्डी खिलाडी शहीद पंकज अवार्ड रविंद्र यादव भी संघ की बैठक में शामिल रहें उन्होंने कहा खिलाडियों के लिए ब्लाॅक कबड्डी संघ सबसे बड़े धरोहर है इसलिए खिलाडियों को हमेंशा संघ को पहली प्रथामिकता देने की जरूरत है,संघ खिलाडियों का उन तमाम सुविधाओ और जरूरतों को उपलब्धता कराने तत्पर रहेगा इससे खिलाडियों का सर्वागीण विकास मजबूत होगा इस बीच कबड्डी संघ उपाध्याछ कहेन्या जगत,कोषाध्यछ लक्ष्मण आरमो,उपकोषाअध्यछ संतोष टेकाम,सचिव पुरुषोत्म टेकाम,सहसचिव गोरे मरावी,फिजियोथिरेपी जोहित यादव,मीडिया प्रभारी शंकर दीवान,रेफरीचेयरमेन चन्द्रभान जगत,संतोष यादव,धीरेंद्र पोर्ते,बंधन सिंह राज,पंचराम,नारायण,बलराम,कार्तिक यादव,रज्जु,अभय,आदि उपस्थित रहें,



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.