डां मानसिंह सार्वा बने गुण्डरदेही तहसील साहू संघ के अध्यक्ष , हेमंत साहू व केशवरी साहू बने उपाध्यक्ष।
गुण्डरदेही । तहसील साहू संघ गुण्डरदेही का डां मानसिंह सार्वा अध्यक्ष चुने गए है डां मानसिंह सार्वा कंलगपुर परिक्षेत्रिय साहू समाज के वर्तमान उपाध्यक्ष है प्रदेश साहू संघ रायपुर के निर्देशों के परिपालन में जिला साहू संघ बालोद के चुनाव अधिकारी के रूप मे लेखराम साहू पर्यवेक्षक हरीश कुमार साहू अभय कुमार साहू व लक्ष्मी नारायण साहू सह चुनाव अधिकारी जिला उपाध्यक्ष धिराज साहू ने चुनाव संपन्न कराया
अध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवार डां मानसिंह सार्वा दोषण साहू मुरली साहू व बल्दू राम साहू दावेदार थे जिसमे डां मानसिंह सार्वा को दस मत दोषण साहू को पांच मत मुरली साहू आठ व बल्दू राम साहू को दो मत मिले पुरुष उपाध्यक्ष मे हेमंत साहू को 14 मत किशन साहू को पांच मत नरेंद्र सोनबोइर को चार मत रामकुमार साहू व ताम्रध्वज साहू को एक एक मत मिले महिला उपाध्यक्ष मे केशवरी बाई साहू को 15 मत परमा साहू को दस मत मिले इस प्रकार गुण्डरदेही तहसील साहू संघ के डां मानसिंह सार्वा ग्राम बरबसपुर तहसील अध्यक्ष बने पुरूष उपाध्यक्ष मे हेमंत साहू भरदाखुर्द व महिला उपाध्यक्ष केशवरी बाई साहू खुटेरी (रंग) निर्वाचित हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष मानसिंह सार्वा ने समाजिक लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पहले भी समाज के हित मे काम करते आ रहा हूं आगे भी साहू समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा तहसील अध्यक्ष रामस्वरूप साहू ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई दी है इस अवसर पर जिला न्याय प्रकोष्ट के संयोजक लेखराम साहू अर्जुन्दा तहसील अध्यक्ष उमाशंकर साहू परिक्षेत्रिय अध्यक्ष शैलेन्द्र साहू भीखाराम साहू मोतीराम साहू कुलेश्वर साहू कल्याण साहू सुरेश साहू हरदेव लाल सार्वा भारती साहू रामनिवास साहू दिलीप साहू इन्द्रजीत साहू भानू साहू हिमेंद्र साहू विरेन्द्र साहू मिलन साहू तरुण साहू शीला साहू पद्मा साहू डेलीगेट के सदस्य लालाराम साहू वेदप्रकाश साहू जगदीश साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी मौजूद थे
*CNI News गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.