कांग्रेस को सत्ता विहीन होने का डर सता रही-हिड़ामे।
ग्रामपंचायत पेंदाकोड़ो के उपसरपंच रमेश हिड़ामे ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वनांचल क्षेत्र के बेटियों की अच्छी शिक्षा के लिये करोड़ों की लागत(३.२करोड़) से निर्माणाधिन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पेंदाकोड़ो भ्रष्टाचार की भेंट चड़ते नजर आ रही है या कांग्रेस को सत्ता से दूर होने का डर सता रही है तभी तो गांव को विश्वास में लिये बगैर अधुरे रुप में शासन प्रशासन द्वारा लोकार्पण किया गया इतनी हड़बड़ाहट से महशूस होता है कि कांग्रेस को अगामी समय में सत्ता से बाहर होने का संकेत मिला है क्योकि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर घास पूस से पटा पड़ा है जहां जहरीले जीवों से बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है,पंप का पैनल खुले में लगा हुआ है बौंडरी में तार लगना था जो लगा नहीं है जिसे बच्चों के सुरक्षा पर सवाल खड़ी होती है।
ओपन जिम बनना था बना नहीं, बैडमिंटन/बालीबाल कोड बनना था जो बना नहीं, गार्डन बनना था बना नहीं है, पालक प्रतिक्षा कक्ष बनना था बना नहीं है,मुख्य मार्ग से भवन तक कांक्रीट सड़क बनना था जो बना नहीं है, कहीं यह सब कागजों में ही सिमट ना जाये गांववासियों ने यह सब शीघ्र पूर्ण कर शुभारंभ करने का प्रस् श्रीताव ग्राम सभा में लाकर प्रशासन को भेजे थे लेकिन प्रशासन ने गांव की बातों का नजर अंदाज किया इसलिये ग्रामवासी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुये।
सी एन आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट....


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.