रिपोर्ट ... राधेश्याम शर्मा
खेल में पढ़ाई और पढ़ाई में खेल की तरह दिलचस्पी लें.. ये सबक सब आसान बनाएगा - विधायक छन्नी साहू
उमरवाही में युवा महोत्सव का आयोजन, विधायक हुई शामिल
छुरिया।
जिले के विकासखंडों में स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन योजनांतर्गत युवा महोत्सव के आयोजनों का क्रम जारी है। ब्लाक छुरिया के ग्राम उमरवाही में आयोजित युवा महोत्सव के समापन समारोह में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने शिरकत की।
आयोजन में खेल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अन्य गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि, युवाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर है। ऐसे आयोजनों को बढ़ावा मिलना चाहिए और इन्हीं उद्देश्यों से ही सरकार ने छत्तीसगढि़या ओलंपिक और राजीव युवा मितान क्लब जैसे संस्थागत आयोजनों के रास्ते खोले हैं।
उमरवाही में आयोजित युवा महोत्सव में अलग अलग खेलो का आयोजन किया गया था। जिसमे खो-खो, कबड्डी, गेड़ी दौड़, रंगोली प्रतियोगिता, क्विज कॉम्पिटिशन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी हुई। प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालो को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया तथा इनका चयन जिला स्तरीय युवा महोत्सव के लिए हुआ है।
सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने कहा कि, खेल को इस प्रकार खेलना चाहिए कि वो पढ़ाई बन जाये और पढ़ाई को इस प्रकार पढ़ना चाहिए कि वह खेल बन जाये। ये दोनों ही पहलू और समझ काफी अहम है... जो इसे समझ पाया उसके लिए ये सबसे बड़ा सबक है। उन्होंने कहा कि खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है जो कि आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि, खेल में जिस प्रकार भी बालिकाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है वो हमारे लिए गौरव की बात है।
उक्त कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल खान, ब्लाक उपाध्यक्ष प्रताप घावड़े, रामाधीन रावटे, भागीरथी राणा, सरपंच गोरी बेगम, सरपंच प्रतिनिधि निजामुद्दीन, महेन्द साहू, राकेश बारले, अंकलहिन बाई, पंच लक्ष्मीचंद सांखला, जजमान रावटे, तीरथ राम, भीखम रावटे, मोहन जोशी, फिरतु राणा, महिला समूह की सदस्यों सहित ग्रामीण भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.