स्थान-चौकी/मोहला
थाना चिल्हाटी ,जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी
60 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार
. आरोपी कोमल कुमार निषाद पिता शत्रुराम निषाद उम्र 31 वर्ष साकिन चिल्हाटी थाना चिल्हाटी के विरूद्व अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी श्री वाय अक्षय कुमार (भापुसे0), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मानपुर श्री पुपलेश कुमार, श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री अर्जुन कुमार कुर्रे़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के द्वारा आज दिनांक 30.11.2022 जरिये मुखबीर सुचना मिला कि ग्राम चिल्हाटी निवासी कोमल निषाद अपने घर मे देशी कच्ची महुआ शराब रखकर ब्रिकी कर रहा है कि सुचना पर गवाहन व स्टाप के मौके पर पहुचकर घेराबन्दी कर तीन सफेद रंग के 20-20 लीटर वाले प्लास्टिक जेरीकेन में करीबन 60 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब एवं ब्रिकी रकम 360/रूपये जुमला कीमती 12360/रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 86/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। ओरापी का कृत्य अपराध सबूत धारा का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सुचना परिजनो को दिया गया जिसे माननीय न्यायालय ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि रत्थूलाल नेताम, आर0 263, 1685, 1699 एवं सायबल सेल टीम का योगदान सराहनीय है।
सी सी एन आई न्यूज चौकी से शंशाक विश्व कर्मा की रिपोर्ट...
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.