आकाशवाणी बिलासपुर से एकता गुप्ता का प्रसारण
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर...1 जनवरी 2023 नववर्ष के अवसर पर कोटा की कु. एकता गुप्ता के विचार का प्रसारण होगा। इसे आकाशवाणी बिलासपुर के आज सुबह कार्यक्रम में में सुबह 7:10 बजे, रेडियो पर FM Band 103.2 Megahurtz पर और मोबाईल एप News on Air पर भी सुना जा सकता है। इसके पूर्व भी इनके आलेखों का प्रसारण और अखबारों में प्रकाशन हुआ है। ये प्रकृति संरक्षण, संवर्धन , संगीत और अध्यापन के क्षेत्र में सक्रिय हैं, साथ ही यू-ट्यूब पर भारतीय एकता के नाम से इनका चैनल भी लोकप्रिय बन रहा है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.