पिथौरा - सट्टेबाजी पर पुलिसिया कार्रवाई से अवैध कारोबारियों मे मचा हड़कंप, सप्ताह भर मे एक के बाद कुल 8 प्रकरण दर्ज
अवैध नंबरिंग सट्टा पर पुलीसिया नकेल कसने व लगातार कार्यवाहियो से घबराये सट्टा खाईवाल सट्टा बाजार बंद होने की खबरें मिल रही है, क्षेत्र मे खुलेआम चलने वाला सट्टा बाजार लगातार कार्यवाही होने से नगर के नामी-गिरामी खाईवाल फ़िलहाल अंडरग्राउंड होकर काम कर रहे हैं बताया यह भी जाता है कुछ लोग इस अवैध कार्य से तौबा भी कर लिए हैं,
थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने बताया कि मुखबीर के बताये ठिकानो मे दबिश देकर बीते 1 सप्ताह के भीतर से कुल 8 अवैध सट्टा खेलते खिलाते कुल 8 लोगो पर प्रकरण दर्ज किये गए हैं, आपको बता दे पुरे वर्ष भर मे करीब इतनी ही कार्यवाहिया हुयी है, ज्ञातव्य हो कि नगर में नंबरिंग सट्टा के अलावा क्रिकेट सट्टा व अन्य ऑनलाइन सट्टा भी खिलाया जाता रहा है नगर समेत आसपास के गांव के कुछ संस्थानों पर बेधड़क होकर खिलाया जाता है, जिनपर अभी पुलिस के हाथ नहीं पहुचे है,
*सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी पर ककर्यवाही की जरूरत*
नगर के सार्वजनिक स्थलों चौक चौराहों खेल मैदान व अन्य आस्था स्थलों पर शराबियों गंज रेडियो का जमवाड़ा लगा होता है जिन पर भी कार्रवाई करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है पुलिस ने इन सभी पर पूर्व में कार्यवाही की थी लेकिन कुछ दिनों के बाद पुनः गंजेड़ी ओवर शराबियों ने खेल मैदान एवं बाईपास अपना अड्डा बना लिया है, लाखागढ़ व पिथौरा के मध्य तालाब पास एक आस्था के स्थल पर दिन-रात गँजेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है, उक्त स्थल पर राहगीर महिलाएं शर्मसार होती हैं उक्त स्थानों पर कार्यवाही की जरुरत है.
"" थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक व वरिष्टजनो के मार्गदर्शन मे स्थानीय पुलिस के द्वारा लगातार अवैध कार्यों पर कार्यवाही की जा रही है, आगे भी इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, सार्वजनिक स्थलों पर नशा करने वालो की जल्द धरपकड़ की जाएगी,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.