राजनांदगांव - अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का पैसा केवल अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों का हक है -जितेंद्र
अनुसूचित जाति के लोगों के विकास कार्य को दिया जाना चाहिए था अनुसूचित जाति के लोगों के साथ अन्नाय है महिला सहायता समूह मोहारा तथा घुमका क्षेत्र की महिलाओं ने रामजी भारती द्वारा जो महिला सहायता समूह तथा डोंगरगढ़ विधायक पर जो अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की राशि एक करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है उसे महिला समूह द्वारा बेबुनियाद बताया जा रहा है तो इस बात की प्रशासनिक जांच की जाए ताकि अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की राशि का सही उपयोग हुआ है या एक करोड़ रुपए राशि का बंदरबांट कर लिया है एवं इसका प्रशासनिक जांच कर जो दोषी है उसके ऊपर कार्यवाही किया जाए।हम विधायक जी से निवेदन करते है कि आप जब प्राधिकरण के अध्यक्ष है और आपके क्षेत्र में इस प्रकार आरोप लगा है तो आप इस मामले मेे निष्पक्ष जांच की मांग क्यो नहीं करते और जब पूर्व विधायक द्वारा पिछले ६ माह से जांच की उच्च स्तर मांग की है तो जांच क्यो नही हो रहा ? महिला समूहो को रोजगार व आत्मनिर्भर बनाने के लिए जब छत्तीसगढ़ भाजपा का सरकार था तब हमारे पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय डॉ रमन सिंह जी ने हजारों महिला समूह को रेडी टू ईट बनाने के लिए महिला समूह को काम दिया गया था और माता बहनों को आत्मनिर्भर व रोजगार दिलाने के लिए 15 साल जनता की सेवा के लिए काम किया और छत्तीसगढ़ में लगभग 4 सालों से कांग्रेस की सरकार है तब से हजारों महिला समूह का रोजगार छीन लिया गया है रेडी टू ईट बनाने का काम छीन लिया और बेरोजगार बना दिया गया है कुछ महिला समूह को इस प्रकार 50 50 लाख की धनराशि अनुसूचित जाति प्राधिकरण से देना और उस पैसे से अगर बंदरबांट हुआ है तो अनुसूचित जाति के लोगों के साथ धोखा है। कुछ महिला समूह को क्यो देना है तो सभी महिला समूह को 50 50 लाख मुख्यमंत्री जी व विधायक जी अपने फंड से दे ताकि सभी महिला समूह और महिला अपना रोजगार और व्यवसाय कर आत्मनिर्भर बन सके व अपने परिवार को भी आत्मनिर्भर बना सके।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.