रिपोर्ट ... राधेश्याम शर्मा
श्रीमद् भागवत जीवन का सार है, इसका श्रवण भव सागर से पार लगा देता है – विधायक छन्नी साहू
0 धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों में शामिल हुईं विधायक छन्नी साहू
छुरिया ...।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू इन कार्यक्रमों में अतिथि रहीं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आयोजकों की प्रशंसा की।
विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ग्राम तेलीन बांधा रामपुर में श्रीमद भागवत कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होने पीठ से आशीष प्राप्त कर कहा कि, हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण 18 पुराणों में से एक श्रीमद् भागवत जीवन का सार है। इसका पुण्य श्रवण भव सागर से पार लगा देता है।
इसके बाद विधायक श्रीमती साहू ग्राम शिकारिटोला, टीपानगढ़, जोशीलमती, ग्राम कन्हारपुरी में रात्रिकालीन डांस प्रतियोगिता में शामिल हुईं। कार्यक्रम स्थल पर विधायक को आयोजकों के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों, पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने स्वागत किया। कार्यक्रमों के दौरान विधायक श्रीमती साहू ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए हुनर को निखारते रहने और बड़े मंचों तक पहुंचने की बात कही।
विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि कार्तिक माह से ग्रामीण क्षेत्र में मड़ई-मेला पर्व की शुरुआत होने के बाद लगातार धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का दौर शुरु हो जाता है। फसल की कटाई के बाद ये समय उत्सव मनाने का होता है। उत्सव के इस क्रम में विभिन्न आयोजनों के सहारे हमारे बीच मौजूद प्रतिभा को निखरने और मंच पर आने का मौका मिलता है। इस अवसर को जाने नहीं देना चाहिए। हमारी ग्रामीण संस्कृति और परंपरा सभी को अवसर प्रदान करती है जिसका फायदा उठाना चाहिए।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, एकनाथ सिन्हा, जिला महामंत्री चुमन्न साहू, लादूराम तुमरेकी, जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष श्रीमती रामछत्री चंद्रवंशी, विजय साहू, ललित साहू, तामेश्वर साहू, कमल साहू, पुरषोत्तम साहू, प्रीतम साहू, जागेश्वर साहू, दरबार साहू, राजेश साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
---------


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.