बूथ बुनियादी प्रशिक्षण के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी तैयारियों के गुण
बूथ बुनियादी प्रशिक्षण का हिस्सा बने मोहला मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी
विकास की धारा प्रवाहित करने में कार्यकर्ताओं की महती भूमिका: इंद्रशाह मंडावी
मोहला विकासखंड के ग्राम साल्हेटोला में कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयोजित दो दिवसीय बूथ बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन ट्रेनिंग इंचार्ज राजीव साहू एवं मनीष तिवारी के द्वारा चुनाव तैयारियों से संबंधित बारीकियों पर विशेष ट्रेनिंग दिया गया। जहां प्रमुख रूप से चुनाव क्षेत्र की भौगोलिक एवम जन समूह की आंकड़े, जनसमूह से संवाद करने की प्रक्रिया, बूथ स्तर पर टीम निर्माण और कमिटी गठन के साथ साथ बूथ कमिटी के लिए कार्यक्रम बनाकर कार्य निर्धारित करना बताया गया। सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। कांग्रेस पार्टी के इतिहास, विचारधारा को विस्तार से बताया गया। मोहला मानपुर के विधायक इंद्रशाह मंडावी भी इस प्रशिक्षण का हिस्सा बने एवं ध्यान से चुनाव की बारीकियों को सुने एवम नोट करते गए।
संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने बूथ बुनियादी प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा की 2018 में रिकॉर्ड 21000 वोटों से जीत आप सबकी सहभागिता का प्रतीक है। क्षेत्र में विकास की धारा लगातार प्रवाहित होने में आप सबकी महती भूमिका है। हमें इस प्रशिक्षण का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना है और 2023 के चुनाव के लिए हमें पूरे बूथ को मजबूत बनाना है।
प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य संजय जैन, नोहरू कुमेटी ब्लॉक अध्यक्ष मोहला, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष निर्मल, सुरजीत ठाकुर, मीना मांझी, लता साव, अजय राजपुत, नितिन लोनहारे, समस्त जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी, महिला कांग्रेस, सेवादल के कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण लाभ लिया ।
सी एन आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट....
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.