Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, January 1, 2023

सेवानिवृति स्टेट बैंक अधिकारी श्री रामभागवान चंद्रवंशी जी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बौद्धिक परिचर्चा में हुये शामिल


 सेवानिवृति  स्टेट  बैंक अधिकारी श्री रामभागवान चंद्रवंशी जी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बौद्धिक परिचर्चा में हुये शामिल.. 

रा.से.यो.  इकाई स्व. लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला की सात दिवशीय शिविर स्थल ग्राम  रेंगाकठेरा के षष्टम दिवस की बौध्धिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि सेवानिवृति  स्टेट  बैंक अधिकारी श्री रामभागवान चंद्रवंशी जी,अध्यक्षता  श्री नागेश मंडावी जी, विशिष्ट अतिथि श्री सेवानिवृति प्राचार्य एस. एल. ठाकुर जी

 सम्मिलित  हुए  परिचर्चा के पूर्व अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद , भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की l अतिथियो को बैच लगाकर  स्वागत किया गया।  

  श्री ठाकुर जी ने कहा की   समाज सेवा ही राष्ट्र सेवा है l समाज की छोटी छोटी समस्याओं को बताये और उसके समस्या के निदान के बारे में बताये  l श्री मंडावी जी ने स्वयं सेवको को इनके सराहनी कार्य के लिए धन्यवाद् ज्ञापित किया l कार्यक्रम के प्रमुख प्रवक्ता श्री चंद्रवंशी जी ने बैंकिंग प्रणाली, खातों के प्रकार ,  डिजिटल लेनदेन, बैंकिंग फ्रॉड, नोट बंदी , बैंको के प्रकार, आदि के बारे में सरल शब्दों में बहुत ही विस्तार से जानकारी दी l  स्वयं सेवको द्वारा पूछे गए प्रश्नो का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा शांत की l साथ ही उनके  उज्जवल भविस्य की कामना तथा अंग्रेजी नववर्ष की सुभकामनाये प्रेषित की l 

स्वयं सेवको द्वारा  अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।  यह आयोजन  कार्यक्रम अधिकारी श्री गोपाल प्रसाद चंद्रवंशी एवं सहायक प्राध्यापक सुश्री पूनम खरे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के अतिथि व्याख्यता श्री प्रमोद जुरेशिया एवं ग्राम रेंगाकठेरा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


सी एन‌‌‌ आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट...

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad