भूपेश सरकार के कुशासन , बढ़ते अपराध व भ्रष्ट्राचार के विरोध में साईकल रैली
जिले के सभी मंडलों में कार्यक्रम हुआ संपन्न
नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में जिले के समस्त मंडलो में युवा मोर्चा द्वारा सफल आयोजन किया गया ,
जिसमे जिले के समस्त मंडलो में प्रदेश में बढ़ते भ्रष्ट्राचार एवं अनियंत्रित अपराध के विरोध में भाजयुमो द्वारा साईकल रैली निकाल कर नगर एवं ग्रामीण क्षत्रों में नारे लगाते हुए भ्रमण किया , साथ ही भूपेश सरकार के घोषणा पत्र द्वारा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता की घोषणा पर 50 माह के बेरोजगारी भत्ता को युवाओं को 2500 प्रत्ति माह अनुसार 125000 प्रत्येक युवा को प्रदेश के भूपेश सरकार द्वारा रोके जाने की बात कही ,
जिला मुख्यालय में भी नगर के शीतला मंदिर से निकल कर गोल बाजार होते हुए ,पुराना बस स्टैंड से बाबा साहब अम्बेडकर चौक मे साईकल रैली का समापन किया गया ।
बाबा साहब आम्बेडकर चौक में नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया ,
उपयुक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष घम्मन साहू , जिला महामंत्री रामाधार रजक , ग्रामीण मंडल प्रभारी विकेश गुप्ता , अनिल अग्रवाल , जिला मंत्री शशांक ताम्रकार , मंडल अध्यक्ष विनय देवांगन , सूर्य दमन सिंह , आशीष सिंह , जिला भाजयुमो अध्यक्ष आयश सिंह ,शहर भाजयुमो अध्यक्ष लाल शौर्यादित्य सिंह ,चंदन गिरी,रूपेन्द्र रजक ,कपिल बैद , नरेंद्र श्रीवास , निकेश सिंह ,मंजीत सिंह , अंकित तिवारी , त्रिलोक कोठले , हर्ष वर्मा , रवि मनिकपुरी , अनीश सिंह , सूरज देवांगन , व्यापारी मोटवानी , गौतम सोनी , प्रशांत कंडरा , वेदांत सिंह , ईश्वर एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.