Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, January 3, 2023

पिथौरा ब्लाक के ग्राम खुटेरी में पुरुषोत्तम लाल ध्रुव जी के सेवानिवृत्त होने पर संकुल केंद्र अरंड एवं खुटेरी विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया


 पिथौरा_पिथौरा ब्लाक के ग्राम खुटेरी में पुरुषोत्तम लाल ध्रुव जी के सेवानिवृत्त होने पर संकुल केंद्र अरंड एवं खुटेरी विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया


अरण्ड गत दिनाँक  को पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटेरी के प्रधानपाठक पुरुषोत्तम लाल ध्रुव के अधिवार्षिकी  पूर्ण होने पर संकुल केंद्र अरंड एवं ग्राम खुटेरी के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिवार खुटेरी के प्रांगण में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। ध्रुव जी के सम्मान में समस्त बच्चे ग्रामवासी और संकुल केंद्र अरंड के शिक्षकों ने सामूहिक भोज के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। पंचायत प्रतिनिधि,शाला प्रबंधन समिति, भोजन संचालन समिति,रसोईयागण, स्वच्छता कर्मचारीगण,विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी भावनाएँ भेंट के रूप में प्रदान किए।


संकुल के नवपदस्थ प्रधानपाठकों व स्थानांतरण से आये व गए साथियों का भी सम्मान किया गया। साथ ही सरपंच घनश्याम धाँधी ने खुटेरी में नवपदस्थ प्रधानपाठक डोलामणि साहू, श्रीमती गंगा पैकरा व विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति संकुल प्राचार्य एस एस मिश्रा ने ध्रुव जी को स्वस्थ व दीर्घायु जीवन के लिए मंगल कामना किए। अध्यक्षता कर रहे ग्राम खुटेरी के सरपंच घनश्याम धाँधी ने विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने और संस्कार देने के लिए प्रधान पाठक ध्रुव जी का आभार माना एवं भविष्य में भी मार्गदर्शन की अपेक्षा किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में बुद्धेश्वर डड़सेना,रामनारायण यादव,संतोष कुमार साहू ने सभा को संबोधित किये। विशिष्ट अतिथि की आसंदी में उप सरपंच चंचल सिन्हा,शिवचरण ध्रुव,विश्राम यादव,राधेश्याम राजपूत,रामललन सिंह,हलधर पटेल, हंसराज प्रधान,संतोष कुमार साहू, एन एन पंडा,छविराम पटेल, विद्यानंद पटेल,देवी सिंह ठाकुर,जी एस पैकरा, इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम क्रियान्वयन हेतु संकुल के समस्त शिक्षक गण सुरेन्द्र ठाकुर,सियाराम साहू,श्रीमती गौरी पटेल,रामसिंह ठाकुर, रोशन डड़सेना,श्यामकुमार पटेल, बंशीलाल पटेल,नकुल साहू,दुर्वासा गिर गोस्वामी,अर्चना पटेल, पालेश्वर पटेल, नरसिंग पटेल,अभिनन्दन नाग,कन्हैया लाल पटेल, प्रभाकिरण ध्रुव,सहयोग समन्वय करते हुए उपस्थित थे। 

   कार्यक्रम संयोजक, समन्वयक रोहिणी कुमार देवांगन ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर आभार उद्बोधन भी दिए। कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर खूब पुरस्कार झटके। उपस्थित ग्राम वासियों ने बच्चों को सराहा अंत में ग्राम के समस्त नागरिकों शिक्षकों और बच्चों ने बैंड बाजे के साथ ध्रुव जी के गृह ग्राम कौहाकुड़ा तक पहुंचाने गए और इस प्रकार उनके विदाई सम्मान समारोह का सुंदर आयोजन सफल हुआ। कार्यक्रम में विशेष व्यवस्थापन सहयोग शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वय महेश ध्रुव,कृष्णा ध्रुव,रामप्रसाद निषाद, शिक्षाविद पालूराम पटेल,  हंसराज निषाद,ओंकार,अंकेसर, वकालत, नेतराम सिन्हा, पंच डॉ संतु पटेल,रेणुका निषाद,राजकुमारी ध्रुव,कुंजराम यादव,रामकुमार, ग्रामीण बंधुओं का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शाला खुटेरी के प्रधानपाठक डोलामणि साहू ने किया। विद्यालय द्वारा रसोइया दसमत यादव,गैंदीबाई, टिकेश्वरी, गंगाबाई,रेखाबाई व स्वच्छता कर्मचारी लेखराम ध्रुव,लक्ष्मीलाल ध्रुव को प्रोत्साहन स्वरूप वस्त्र भेंट किये गए। स्वच्छता कार्य में विशेष योगदान के लिए दशरथ साहू को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त ध्रुव सर ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटेरी को स्मृति स्वरूप मिनी साउंड सिस्टम प्रदान किए।गत दिनाँक  को पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटेरी के प्रधानपाठक पुरुषोत्तम लाल ध्रुव के अधिवार्षिकी  पूर्ण होने पर संकुल केंद्र अरंड एवं ग्राम खुटेरी के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिवार खुटेरी के प्रांगण में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। ध्रुव जी के सम्मान में समस्त बच्चे ग्रामवासी और संकुल केंद्र अरंड के शिक्षकों ने सामूहिक भोज के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। पंचायत प्रतिनिधि,शाला प्रबंधन समिति, भोजन संचालन समिति,रसोईयागण, स्वच्छता कर्मचारीगण,विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी भावनाएँ भेंट के रूप में प्रदान किए।

संकुल के नवपदस्थ प्रधानपाठकों व स्थानांतरण से आये व गए साथियों का भी सम्मान किया गया। साथ ही सरपंच घनश्याम धाँधी ने खुटेरी में नवपदस्थ प्रधानपाठक डोलामणि साहू, श्रीमती गंगा पैकरा व विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति संकुल प्राचार्य एस एस मिश्रा ने ध्रुव जी को स्वस्थ व दीर्घायु जीवन के लिए मंगल कामना किए। अध्यक्षता कर रहे ग्राम खुटेरी के सरपंच घनश्याम धाँधी ने विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने और संस्कार देने के लिए प्रधान पाठक ध्रुव जी का आभार माना एवं भविष्य में भी मार्गदर्शन की अपेक्षा किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में बुद्धेश्वर डड़सेना,रामनारायण यादव,संतोष कुमार साहू ने सभा को संबोधित किये। विशिष्ट अतिथि की आसंदी में उप सरपंच चंचल सिन्हा,शिवचरण ध्रुव,विश्राम यादव,राधेश्याम राजपूत,रामललन सिंह,हलधर पटेल, हंसराज प्रधान,संतोष कुमार साहू, एन एन पंडा,छविराम पटेल, विद्यानंद पटेल,देवी सिंह ठाकुर,जी एस पैकरा, इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम क्रियान्वयन हेतु संकुल के समस्त शिक्षक गण सुरेन्द्र ठाकुर,सियाराम साहू,श्रीमती गौरी पटेल,रामसिंह ठाकुर, रोशन डड़सेना,श्यामकुमार पटेल, बंशीलाल पटेल,नकुल साहू,दुर्वासा गिर गोस्वामी,अर्चना पटेल, पालेश्वर पटेल, नरसिंग पटेल,अभिनन्दन नाग,कन्हैया लाल पटेल, प्रभाकिरण ध्रुव,सहयोग समन्वय करते हुए उपस्थित थे। 

   कार्यक्रम संयोजक, समन्वयक रोहिणी कुमार देवांगन ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर आभार उद्बोधन भी दिए। कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर खूब पुरस्कार झटके। उपस्थित ग्राम वासियों ने बच्चों को सराहा अंत में ग्राम के समस्त नागरिकों शिक्षकों और बच्चों ने बैंड बाजे के साथ ध्रुव जी के गृह ग्राम कौहाकुड़ा तक पहुंचाने गए और इस प्रकार उनके विदाई सम्मान समारोह का सुंदर आयोजन सफल हुआ। कार्यक्रम में विशेष व्यवस्थापन सहयोग शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वय महेश ध्रुव,कृष्णा ध्रुव,रामप्रसाद निषाद, शिक्षाविद पालूराम पटेल,  हंसराज निषाद,ओंकार,अंकेसर, वकालत, नेतराम सिन्हा, पंच डॉ संतु पटेल,रेणुका निषाद,राजकुमारी ध्रुव,कुंजराम यादव,रामकुमार, ग्रामीण बंधुओं का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शाला खुटेरी के प्रधानपाठक डोलामणि साहू ने किया। विद्यालय द्वारा रसोइया दसमत यादव,गैंदीबाई, टिकेश्वरी, गंगाबाई,रेखाबाई व स्वच्छता कर्मचारी लेखराम ध्रुव,लक्ष्मीलाल ध्रुव को प्रोत्साहन स्वरूप वस्त्र भेंट किये गए। स्वच्छता कार्य में विशेष योगदान के लिए दशरथ साहू को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त ध्रुव सर ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटेरी को स्मृति स्वरूप मिनी साउंड सिस्टम प्रदान किए।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad