बेलगहना से बैजनाथ पटेल
बेलगहना ----पैसे की मांग कर गाली देने वाला गिरफ्तार कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना शराब भटठी के पास शालू खान उर्फ ईजराईल द्वारा दिनांक 07.01.2023 को कृष्णपाल पटेल से शराब पीने के लिये पैसे की मांग करने एवं नहीं देने पर अश्लील गाली गुप्तार करते हुये जान से मारने की धमकी देकर बीयर बाटल से सिर में मार कर चोट पहुचाया था। उक्त मामले में प्रार्थी कृष्णपाल पटेल की रिपोर्ट अपराध धारा 294,506,323,327 भादवि का कायम कर विवेचना में ली गई। प्रकरण में उमनि व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष अरोरा कोटा द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देशन पर बेलगहना पुलिस द्वारा उक्त मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुये प्रकरण में धारा 324 भादवि जोड़ी जाकर दिनांक 08.01.2023 को आरोपी शालू खान उर्फ इजराईल पिता राजू अंसारी उम्र 19 वर्ष निवासी पंडरापथरा चौकी बेलगहना हालमुकाम- दारसागर चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में प्रधान राजेश्वर साय, आर. सत्येन्द्र राजपुत, अब्दुल फिरोज खान, विजेन्द्र कोल का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.